1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक और शाही शादी, भारत के पड़ोस में

२१ मई २०११

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक शादी कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने अपनी सगाई का एलान किया. यानी एक और शाही शादी की तैयारी शुरू हो गई है. और यहां भी राजा एक आम लड़की से शादी कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11Kjx
Bhutan King Jigme Singye Wangchuk talks to the media as an Indian Presidential guard, left, looks on in New Delhi, India, Monday, Sept. 15, 2003. Wangchuk is on a five-day visit to India to discuss bilateral and international issues. (AP Photo/Ajit Kumar)
तस्वीर: AP

देश को लोकतंत्र की ओर ले जाने वाले भूटान के राजा 31 साल के वांगचुक ने संसद में शादी के बारे में अपनी इच्छा का एलान किया. उन्होंने बताया कि वह 20 साल की एक छात्रा जेतसन पेमा से शादी करना चाहते हैं.

एक और शाही शादी

वांगचुक ने अपने भाषण में कहा, "राजा होने के नाते अब मेरा शादी करने का वक्त है. काफी सोच विचार के बाद मैंने फैसला किया है कि इसी साल के आखिर में शादी होगी." राजा ने अपनी दुल्हन के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "वह अभी कम उम्र की है, बहुत अच्छे दिल की और दयालु इंसान हैं."

Bhutan fifth king Jigme Khesar Namgyel Wangchuck succeeding from his father Jigme Singye Wangchuk during his coronation ceremony in Bhutan?s capital Thimpu on 6 November 2008. The Himalayan nation of Bhutan has crowned it?s 5th king in an elaborate Buddhist ceremony. King Jigme Singye Wangchuck placed the Raven Crown on the head of his son, 28-year-old Jigme Khesar Namgyal Wangchuck, giving him the title of Druk Gyalpo, or Dragon King. EPA/HARISH TYAGI +++(c) dpa - Report+++
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इस एलान के बाद साफ हो गया है कि 2011 के खाते में कई शाही शादियां होंगी. पिछले महीने ही ब्रिटेन के राजकुमार विलियम की शादी हुई है. जुलाई में मोनाको के राजकुमार अलबर्ट द्वितीय अपनी मंगेतर तैराकी चैंपियन शार्लीन विटस्टॉक से शादी करने वाले हैं.

कौन हैं पेमा

भूटान के शाही परिवार के प्रवक्ता दोर्जी वांगचुक ने बताया कि शादी बहुत सादे ढंग से की जाएगी. उन्होंने कहा, "समारोह तो होगा लेकिन राजा ने सरकार से कहा है कि ज्यादा बड़ी योजनाएं न बनाई जाएं. इसकी वजह भूटान में संसाधनों की कमी तो है ही, साथ ही राजा शादी के समारोहों को निजी ही रखना चाहते हैं."

राजा वांगचुक ने बताया कि वह पेमा को काफी समय से जानते हैं और वह देशभर में शाही यात्राओं पर उनके साथ जा रही हैं. पेमा ने लंदन के रीजेंट्स कॉलेज और भारत में पढ़ाई की है. वह फाइन आर्ट्स, पेंटिंग और बास्केटबॉल पसंद करती हैं.

शाही परिवार में आम लड़की

शाही परिवार के बाहर किसी आम व्यक्ति से शादी करने के पहले भी कई मामले देखे जा चुके हैं. डेनमार्क के राजुकमार फ्रेडरिक ने मैरी डोनाल्डसन से 2004 में शादी की. नॉर्वे के क्राउन प्रिंस हाकून ने 2001 में मेटे मारिट तेसेम से शादी की. नॉर्वे की रहने वाली मेटे मारिट का शादी से पहले एक बच्चा था. नीदरलैंड्स के विलेम आलेक्सांद्र ने 2001 में अर्जेंटीना की मैक्सिमा से शादी की.

इनमें से किसी भी लड़की का संबंध शाही परिवार से नहीं था. हाल ही में ब्रिटेन के राजकुमार विलियम ने भी केट मिडलटन से शादी की है जिनका संबंध शाही परिवार से नहीं है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें