1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक और शाही शादी मोनाको में

६ मई २०११

यूरोप में जितने राजतंत्र हैं, किसी दूसरे महाद्वीप में नहीं हैं और हर राजतंत्र में शाही शादी होती है, जिनकी चर्चा होती है. ब्रिटेन के बाद अब मोनाको की बारी है.

https://p.dw.com/p/11AKd
तस्वीर: AP

तीन तरफ फ्रांस से और एक तरफ इटली से घिरा हुआ राजतंत्र मोनाको, क्षेत्रफल दो वर्ग किलोमीटर से भी कम, आबादी लगभग 35 हजार. चर्चा में रहता है यह देश अपने शाही परिवार की वजह से. जैसे इस बार राज्यप्रमुख प्रिंस एलबर्ट शादी करने जा रहे हैं. उनकी दुल्हन हैं दक्षिण अफ्रीका की तैराक चार्लीन विटस्टॉक. 1 और 2 जुलाई को शादी की पार्टी है, और ब्रिटेन के प्रिंस विलियम की तरह प्रिंस एलबर्ट ने भी किसी राजघराने से नहीं, बल्कि एक सामान्य नागरिक युवती को अपनी जीवनसंगिनी के रूप में चुना है. इसके अलावा प्रिंस एलबर्ट के बाल भी झड़ हो चुके हैं. वैसे उनकी उम्र भी 53 साल की हो गई है. खैर, देर आयद दुरुस्त आयद.

वैसे दुल्हन की एक झलक पाने के लिए मोनाको के नागरिकों को राजमहल के सामने कैंप नहीं लगाने होंगे. राजमहल का दरवाजा सभी नागरिकों के लिये खुला है. वैसे भी 35 हजार की आबादी में नागरिकों की संख्या कुछ एक हजार से ज्यादा नहीं है, यहां रहने वाले बाकी लोग विदेशी अरबपति हैं, जिन्हें मोनाको में बहुत ही कम टैक्स देना पड़ता है. इन विदेशियों को एक खास बुफे पार्टी में न्योता दिया गया है, जहां फ्रेंच कंपोजर ज्यां मिशेल जार एक साउंड और लेजर शो पेश करने वाले हैं.

Fürst Albert und Charlene Wittstock
तस्वीर: picture alliance / dpa

ब्रिटेन की केट मिडिलटेन की तरह प्रिंस एलबर्ट की होने वाली पत्नी चार्लीन भी मध्यवर्ग की पृष्ठभूमि से है. लेकिन ऐसा लगता है कि मिडलटेन परिवार की तरह उनका परिवार करोड़पति नहीं है. मोनाको राजपरिवार की वेबसाइट से पता चलता है कि चार्लीन विटस्टॉक के पिता सेल्स डायरेक्टर हैं और मां तैराकी की टीचर थीं, अब रिटायर हो चुकी हैं.

प्रिंस एलबर्ट की मां भी राजघराने की नहीं थी. ग्रेस केली - अपने जमाने की मशहूर हॉलीवुड स्टार, जिन्होंने मोनाको के प्रिंस राइनियर के प्यार में अपनी फिल्मी जिंदगी छोड़ दी थी. लोग कहते हैं कि चार्लीन का चेहरा ग्रेस से मिलता जुलता है.

चार्लीन के चेहरे को सभी पहचानते हैं. लेकिन उसके बारे में लोगों को कम ही पता है. 14 साल के फुरात कहते हैं, "वह इंगलैंड की है, मुझे लगता है कनाडा की...या फिर दक्षिण अफ्रीका की?"

वैसे इससे क्या फर्क पड़ता है. चंद हफ्तों में वह मोनाको की होगी. मोनाको की प्रिंसेस.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें