1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया में एक और भारतीय की मौत

५ जनवरी २०१०

ऑस्ट्रेलिया के साउथ वेल्स प्रांत में पिछले हफ़्ते एक अधजला शव मिला है जिसे पुलिस एक 25 वर्षीय भारतीय युवक का माना रही है. पिछले दिनों ही मेलबर्न में एक भारतीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.

https://p.dw.com/p/LLCG
ऑस्ट्रेलिया में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं भारतीय छात्रतस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाई समाचार चैनल एबीसी ने ख़बर दी है कि यह शव पिछले हफ़्ते ग्रिफ़िथ के पास एक सड़क किनारे मिला. हालांकि इसकी औपचारिक तौर पर पहचान होनी अभी बाक़ी है लेकिन पुलिस का कहना है कि यह किसी भारतीय का शव हो सकता है. ऑस्ट्रेलियाई अधिकारी भारत में इस व्यक्ति के परिवार वालों के संपर्क में हैं और इसकी पहचान में भारतीय वाणिज्य दूतावास की भी मदद ली जा रही है.

स्टेट क्राइम कमांड के जासूस मंगलवार को उस विलब्रिज इलाक़े में छानबीन करेंगे जहां से यह लाश मिली ताकि इस मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. इस इलाक़े के एक व्यक्ति का कहना है कि उसने किसी पर हमला होने की आवाज़ें सुनीं. ऑस्ट्रेलियन वर्कर्स यूनियन से जुड़े हैरी गोरिंग के मुताबिक़ उन्हें इस बात की जानकारी है कि मेहनताना न मिलने पर कुछ लोग मामले को अपने स्तर पर सुलटा रहे थे. हालांकि पुलिस अभी इस तरह की जानकारियों के बारे में कुछ भी कहने से बच रही है.

इससे पहले शनिवार की रात मेलबर्न में एक भारतीय छात्र नितिन गर्ग की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमलों के सिलसिले में यह मौत की पहली घटना थी. इस पर भारतीय विदेश मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं दोनों देशों के रिश्तों पर भी असर डाल सकती हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार