1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलियाः नहीं करेंगे हमले की रिपोर्ट जारी

११ फ़रवरी २०१०

ऑस्ट्रेलिया ने स्वीकार किया है कि भारतीयों पर हुए हमलें के तथ्य मुश्किलें पैदा करने वाले हैं. विक्टोरिया राज्य के पुलिस प्रमुख यह कहते हुए जानकारी जारी करने से इनकार किया है कि इनका ग़लत अर्थ निकाला जा सकता है.

https://p.dw.com/p/Lycc
तस्वीर: AP

विक्टोरिया राज्य के पुलिस प्रमुख साइमन ओवरलैंड ने विस्तृत जानकारी जारी करने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि यह सूचनाएं व्यक्तिपरक हैं और उनका कुछ भी अर्थ निकाला जा सकता है.

कारण यह है कि जिन भारतीयों पर हमले हुए हैं उन सबको एक दक्षिण एशियाई श्रेणी में रखा गया है जिनमें पाकिस्तानी भारतीय नेपाली सभी आते हैं.

ओवरलैंड का कहना है कि "इन तथ्यों को जारी करने से इसका ग़लत अर्थ निकाला जाएगा, हमने अभी तक कई बार यह देखा है. ओवरलैंड के हवाले से ऑस्ट्रेलिया के अख़बार द एज ने प्रकाशित किया है."

ओवरलैंड ने पहले कहा था कि भारतीय अधिकतर चोरी का शिकार होते जबकि विक्टोरिया के मुख्यमंत्री जॉन ब्रम्बी का कहना कि भारतीयों की जनसंख्या की तुलना में उन पर हमले कम होते हैं.

विक्टोरिया के पुलिस प्रमुख ओवरलैंड का कहना था कि पुलिस ने अपने लिए पीड़ितों के रूप रंग के आधार पर नोट्स बनाए हैं. जो सिर्फ़ पुलिस के लिए हैं.

उन्होंने कहा कि मैंने भारतीय छात्रों को सादगी से रहने की सलाह दी थी उसे बेकार बताया गया.

"मुझे दुख है कि मैंने यह कहा क्योंकि इसे पूरी तरह से ग़लत समझा गया. मुझे इस मीडिया के वहां होने या उस बात की चर्चा करने का भी खेद है."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे