1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"कश्मीर के हल बिना आगे नहीं सोचेंगे"

२ अप्रैल २०११

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि कश्मीर मसले का हल हुए बगैर आगे नहीं बढ़ा जा सकता. गिलानी के मुताबिक भारत यात्रा के दौरान उन्होने मनमोहन सिंह से कश्मीर समेत सभी मुद्दों पर बात की.

https://p.dw.com/p/10mOc
तस्वीर: AP

इस्लामाबाद में पाकिस्तानी टीवी शो पीएम ऑनलाइन के मासिक कार्यक्रम में सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा, "प्रधानमंत्री से मेरी इस मुलाकात और पिछली सभी मुलाकातों के दौरान सभी अहम और विवादित मुद्दों पर चर्चा हुई. कश्मीर का हल किए बगैर हम आगे की नहीं सोच सकते. हमने कश्मीर समेत सभी अहम मुद्दों पर बातचीत की." शुक्रवार की रात यह कार्यक्रम टीवी चैनल पर प्रसारित हुआ.

मुलाकात जरूरी

2008 में कोलंबो, 2009 में शर्म अल शेख और पिछले साल थिम्पु में हुई भारतीय प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकातों का जिक्र करते हुए गिलानी ने कहा कि भूटान की राजधानी में दोनों नेता बातचीत की प्रक्रिया को विदेश सचिव और विदेश मंत्री पर शुरू करने के लिए रजामंद हुए. गिलानी के मुताबिक उन्होंने मोहाली भारत पाकिस्तान मैच देखने का न्यौता इसलिए स्वीकार किया क्योंकि उन्होंने सोचा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात दोनों नेताओं को आपसी बातचीत के लिए अच्छा मौका देगी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को विवादों का हल बातचीत के जरिए ढूंढना है.

Yusuf Raza Gilani Premierminister Pakistan
तस्वीर: AP

पाकिस्तान के पूर्व सैनिक शासकों की तरफ से अपनाई गई क्रिकेट कूटनीति के बारे में पूछने पर गिलानी ने कहा, "वर्तमान लोकतांत्रिक सरकार की तुलना जनरल जिया और जनरल परवेज मुशर्रफ के शासन से करना उचित नहीं. दोनों तरफ लोकतंत्र है और दोनों देशों ने लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए कुर्बानियां दी हैं."

सोनिया गांधी की मौजूदगी

2008 के मुंबई हमले के बावजूद गिलानी के मुताबिक वह और मनमोहन सिंह थिम्पु में बातचीत शुरु करने पर इसलिए रजामंद हुए क्योंकि बातचीत की प्रक्रिया को इस तरह की घटनाओं से रोकने के कारण केवल आतंकवादियों को फायदा होता है. गिलानी ने मोहाली स्टेडियम में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौजूदगी को समर्थन का प्रतीक बताया.

गिलानी ने हाल में भारत और पाकिस्तान के गृह सचिवों की बैठक को बेहद सफल कहा और बताया कि दोनों देश के व्यापार सचिवों के बीच जल्दी ही बैठक होगी. इसके बाद आठ विभागों की कई मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक होनी है. भारत पाकिस्तान के बीच विवादों के निपटारे में किसी मध्यस्थ के बारे में पूछने पर गिलानी ने उसे टाल दिया और कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय बातचीत के जरिए विवादों का हल ढूंढ सकते हैं.

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच के बारे में पूछे जाने पर गिलानी ने कहा कि उन्हें जांच रिपोर्ट मिल गई है जिसे पीपीपी की केंद्रीय कार्यसमिति की अगली बैठक में रखा जाएगा. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो भी मौजूद रहेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें