1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किम जोंग उन ने की चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात

८ मई २०१८

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से चीन पहुंचकर मुलाकात की. इस मुलाकात के लिए किम जोंग उन ने चीन के उत्तरीपूर्वी शहर डालियान का दौरा किया.

https://p.dw.com/p/2xMpG
China Ministerpräsident Xi Jinping emfängt norkoreanischer Präsident Kim Jong Un
तस्वीर: picture-alliance/dpa/XinHua/Ju Peng

चीन की सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर खुलकर बातचीत की. इसी के साथ चीन के राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच होने वाली प्रस्तावित बातचीत पर भी अपना समर्थन व्यक्त किया है. बीते दो महीनों में चीन और उत्तर कोरियाई नेताओं के बीच हुई यह दूसरी मुलाकात है. इसके पहले उत्तर कोरियाई नेता ने इसी साल मार्च में चीन का दौरा किया था. वह दौरा किम जोंग उन का साल 2011 में सत्ता संभालने के बाद का पहला विदेश दौरा था.

इस मुलाकात के सामने आने के कुछ समय बाद अमेरिका राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट किया. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि वह स्वयं ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करेंगे.

ट्रंप ने कहा कि वह जिनपिंग से व्यापार पर बातचीत करेंगे जहां अच्छी चीजें हो रही है. इसके साथ ही उत्तर कोरिया पर भी बात करेंगे जहां संबंध और विश्वास का निर्माण हो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तरी कोरियाई तानाशाह की मुलाकात संभवत: इसी महीने या जून में हो सकती है. अब तक मुलाकात से जुड़ी तारीखों की कोई घोषणा नहीं हुई है.

परमाणु कार्यक्रम का मसला

लंबे समय से अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु कार्यक्रम और मिसाइल परीक्षण को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते उत्तर कोरिया को संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है. चीन, उत्तर कोरिया का एकमात्र सहयोगी देश माना जाता है. उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम का असर दोनों देशों के संबंधों पर भी पड़ रहा था. जिसके बाद उत्तर कोरिया ने न सिर्फ से अपने संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया. बल्कि अपने चिर-प्रतिद्वंदी दक्षिण कोरिया से भी बातचीत की.

एए/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)