1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किराये की कोख से आमिर खान का घर रोशन

५ दिसम्बर २०११

स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते बहुत सारी महिलाएं मां नहीं बन पातीं. बॉलीवुड स्टार आमिर खान की पत्नी किरण राव के साथ भी यही हुआ. आमिर और किरण ने एक महिला की मदद ली और उसकी कोख से अपने घर का चिराग जलाया है.

https://p.dw.com/p/13Mkx
तस्वीर: AP

'चोरी चोरी चुपके चुपके' बॉलीवुड की इस फिल्म में सलमान खान और रानी मुखर्जी दंपति की भूमिका में हैं. दोनों बच्चा चाहते हैं लेकिन दिक्कतें आ रही हैं. बच्चा पैदा करने के लिए सलमान खान किराए की कोख का इस्तेमाल करते हैं. प्रीति जिंटा कोख किराए पर देने के लिए तैयार हो जाती हैं. यह फिल्मी कहानी है. किराये की कोख के असल अनुभव से बॉलीवुड स्टार आमिर खान और उनकी पत्नी गुजरे हैं.

एक दिसंबर को तीसरे बच्चे के पिता बने आमिर ने सोमवार को सार्वजनिक बयान देकर सबको चौंका दिया. आमिर ने कहा, "बच्चा सरोगेट मदर (दूसरी मां) से पैदा हुआ है. यह मेरा और किरण का पहला बच्चा है. किरण कई बार गर्भपात से गुजरी. इसलिए हमें किराये की कोख लेनी पड़ी." बच्चा अब आमिर और उनकी फिल्म निर्माता पत्नी किरण राव के साथ घर पर है. 46 साल के आमिर कहते हैं कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है.

NO FLASH Berlinale 2011 Aamir Khan
किरण राव के साथ आमिर खानतस्वीर: picture-alliance/Sven Simon

38 साल की किरण ने भी मुंबई के अखबार मिड डे से बातचीत में बच्चे के जन्म पर बातचीत की, "बच्चा हमें बहुत प्यारा है, वह काफी मुश्किलों और लंबे इंतजार के बाद पैदा हुआ. मेडिकल संबंधी मुश्किलों की वजह से हमें आईवीएफ (इन वाइट्रो फर्टिलाइजेशन) सरोगेसी की सलाह दी गई. हम उसके शुक्रगुजार हैं कि सब ठीक रहा."

आमिर और किरण ने बच्चे को जन्म देने वाली मां की पहचान सार्वजनिक नहीं की है. आमिर बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता और निर्देशक है. वह फिल्म, कहानी और गाने को लेकर बेहद प्रयोगधर्मी माने जाते हैं. पहली शादी से आमिर के दो बच्चे हैं.

रिपोर्टः एएफपी/ओ सिंह

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें