1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'कैंसर को हराने' वाले स्वास्थ्य मंत्री की आलोचना

१ फ़रवरी २०१९

जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री येंस श्पान को लगता है कि 10 से 20 साल के भीतर मेडिकल साइंस कैंसर को हरा देगा. मरीजों के हितों की रक्षा करने वाले संघ ने इसे 'गैरजिम्मेदाराना' बयान करार दिया है.

https://p.dw.com/p/3CYo4
Deutschland CDU-Parteitag in Hamburg Jens Spahn
येंस स्पानतस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Charisius

जर्मन मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री येंस श्पान ने कहा कि भविष्य में कैंसर को मिटाने में सफलता मिलेगी. राइनिषे पोस्ट अखबार से उन्होंने कहा, "इस बात की बहुत अच्छी संभावना है कि 10 से 20 साल में हम कैंसर को हरा देंगे." श्पान के मुताबिक कैंसर को पहचानने और उससे बचाव करने के मामले में दुनिया में बड़ी खोजें हो चुकी हैं, "मेडिकल प्रोग्रेस बहुत बड़ी है, रिसर्च भरोसेमंद है. और हम बहुत ज्यादा जानते हैं."

दुनिया भर में दिल संबंधी बीमारियों के बाद कैंसर इंसान की मौत का दूसरा बड़ा कारण है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के डाटा के मुताबिक दुनिया भर में छह में से एक इंसान कैंसर की वजह से मारा जाता है. यूएन की संस्था WHO के मुताबिक कैंसर से होने वाली 22 फीसदी मौतों के लिए तंबाकू जिम्मेदार है. खान पान की खराब आदतें और आलसी जीवनशैली भी कैंसर के प्रमुख कारणों में हैं.

Rauchen
तंबाकू है कैंसर की बड़ी वजहतस्वीर: picture-alliance/dpa/J. Stratenschulte

'गैरजिम्मेदाराना' बयान

स्वास्थ्य मंत्री श्पान के इस बयान पर जर्मन फाउंडेशन फॉर पेशेंट प्रोटेक्टशन ने कड़ा एतराज जताया है. फाउंडेशन ने स्वास्थ्य मंत्री पर 'गैरजिम्मेदाराना' व्यवहार का आरोप लगाया. फाउंडेशन के चैयरमैन यूगेन ब्राष ने कहा, "1970 के दशक से लेकर अब तक जर्मनी में कैंसर के नए मामले करीब दोगुने हो चुके हैं. हर साल करीब पांच लाख लोग कैंसर का सामना करते हैं और इसकी वजह से 2,20,000 लोग मारे जाते हैं."

इन आंकड़ों पर जोर देने के बाद ब्राष ने कहा, "स्वास्थ्य मंत्री को एक हेडलाइन के लिए मरीजों का भरोसा नहीं खोना चाहिए."

(कितने तरह के कैंसर जानते हैं आप?)

ओएसजे/आईबी (डीपीए, केएनए, ईपीडी)