1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमनवेल्थः पाकिस्तानी खिलाड़ियों की अनबन

४ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचा पाकिस्तानी दल आपस में ही भिड़ गया हैं. उद्घाटन समारोह के दौरान एक प्रांतीय मंत्री ने खिला़ड़ी से झंडा छीन लिया. वेट लिफ्टिंग टीम ने खेलों से बाहर होने की धमकी दी.

https://p.dw.com/p/PTe6
तस्वीर: AP

रविवार को उद्घाटन समारोह के दौरान पाकिस्तानी दल की अगुवाई सिंध प्रांत के खेल मंत्री मुहम्मद अली शाह ने की. वैसे तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक देश का झंडा लेकर वेट लिफ्टर शुजाउद्दीन मलिक को सबसे आगे चलना था. लेकिन ऐन मौके पर प्रांतीय मंत्री ने खुद झंडा थाम लिया. इसे लेकर काफी बहस हुई.

टीवी की स्क्रीन पर नाम भी शुजाउद्दीन मलिक का ही चल रहा था. शुजाउद्दीन मलिक पिछले कॉमनवेल्थ खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हैं.

उद्घाटन समारोह के दौरान जैसे तैसे यह विवाद शांत रहा. लेकिन अब पाकिस्तान खिलाड़ियों की अनबन खुलकर सामने आ गई है. वेट लिफ्टिंग टीम के कोच शेख रशीद ने कहा कि कई खिलाड़ी सिर्फ देश की इज्जत की खातिर उद्घाटन समारोह में गए. रशीद के मुताबिक, ''अब मेरे खिलाड़ी तब तक किसी खेल में हिस्सा नहीं लेंगे, जब तक शाह दल से माफी नहीं मांगते.''

कोच का कहना है कि भारतीय अधिकारियों और अन्य खिलाड़ियों ने शाह की इस अड़ियल रवैये को देखा. उन्होंने अपनी सरकार से अपील की है कि मामले में दखल दिया जाए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी