1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोच की योजना पर बेकहम की किक

१३ अगस्त २०१०

इंग्लैंड के धुरंधर फुटबॉल स्टार और बनाना किक के माहिर खिलाड़ी डेविड बेकहम ने कोच को आड़े हाथों लिया. पूर्व कप्तान बेकहम ने इंग्लैंड की तरफ से आखिरी विदाई मैच खेलने से इनकार किया.

https://p.dw.com/p/Oml8
तस्वीर: AP

डेविड बेकहम के करीबी लोगों का कहना है कि वह विदाई मैच नहीं खेलेंगे. बेकहम कुछ दूसरी योजनाएं बना रहे हैं. बुधवार को इंग्लैंड के कोच फाबियो कापेलो ने बेकहम को करारा झटका दिया. कापेलो ने कहा कि बेकहम की उम्र काफी हो चुकी है. कोच ने कहा कि अब वह डेविड को अपनी योजनाओं में नहीं गिन रहे हैं.

इसके बाद कापेलो ने बेकहम को इंग्लैंड की तरफ से एक आखिरी मैच खेलने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने इसे विदाई मैच की तरह पेश किया. कोच का प्रस्ताव था कि बेकहम एक दोस्ताना मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से विदा हों.

इसके बाद लॉस एजेंलिस गैलेक्सी के मिडफील्डर बेकहम ने कहा कि वह जब तक खेलेंगे तब तक इंग्लैंड से संन्यास नहीं लेंगे. 35 साल के बेकहम को अगले महीने शुरू हो रहे यूरो कप 2012 के क्वॉलिफायर के लिए टीम से बाहर रखे जाने की योजना है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी