1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कोचिंग सेंटर में लगी आग ने ली 23 जानें

२५ मई २०१९

गुजरात के शहर सूरत में शुक्रवार को लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 23 हो गई. अस्पताल में अब भी कई छात्र जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/3J4Tn
Indien Mindestens 20 Schüler bei Brand in Surat gestorben
तस्वीर: IANS

घायल छात्रों में से दो वेंटिलेटर पर हैं और पांच को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है. चार अन्य की हालत स्थिर बताई गई है. चार-मंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर चलने वाले कोचिंग सेंटर में आग लगने से मारे गए अधिकांश छात्र 14 से 17 वर्ष की उम्र के थे. जिनमें से कुछ छात्रों का शनिवार को कक्षा 12वीं का परिणाम आने वाला था.

अधिकारियों ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर से बढ़ती हुई टॉप फ्लोर तक जा पहुंची. दूसरी कक्षा में बैठे कुछ छात्र आग से बचने के लिए छत पर चढ़ गए लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद को वहां फंसा हुआ पाया. आग व धुएं से बचने के लिए 10 से अधिक छात्र तीसरे और चौथी मंजिल से कूदे भी थे.

मसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

एए (आईएएनएस)