1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरोना का कहर जारी, क्या कहते हैं आंकड़े

१४ अगस्त २०२०

कुछ देश लॉकडाउन में लगातार ढील दे रहे हैं, तो दूसरे देशों से नए मामलों की रिपोर्ट आ रही है. वैश्विक स्तर पर मिल रहे आंकड़े दिखाते हैं कि महामारी का फिलहाल अंत नहीं दिख रहा. डॉयचे वेले लेकर आया है आपके लिए ताजा आंकड़े.

https://p.dw.com/p/3gyZ9
Preview picture Covid-19 trend

ये चार्ट और आर्टिकल हर शुक्रवार 11 बजे से 1 बजे यूटीसी के बीच अपडेट किया जाता है.

कोरोना वायरस का वैश्विक रुझान क्या है?

सभी देशों का लक्ष्य है चार्ट के नीले हिस्से की ओर जाना और वहां बने रहना. इस सेक्शन के देशों ने पिछले सात दिनों में और उससे पहले के एक हफ्ते में किसी नए संक्रमण की सूचना नहीं दी है.

इस समय 209 देशों में 17 इस हालत में हैं. 

Data visualization: Covid-19 global new case numbers trend - calendar week 33 - Hindi

कृपया ध्यान दें: कोरोना इंफेक्शन के नए रिपोर्ट हुए मामले कोरोना टेस्ट करने की किसी देश की क्षमता और टेस्ट करने की उनकी रणनीति पर निर्भर करते हैं.  

पिछले हफ्तों में कोविड-19 का रुझान किस तरह बदला है?

पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते 107 देशों ने संक्रमण के ज्यादा मामलों की रिपोर्ट दी है. 

Data visualization: Covid-19 global new case numbers trend - until calendar week 33 - Hindi

मेरे देश में कोविड-19 की मौजूदा हालत क्या है?

पिछले 14 दिनों में कोविड-19 के मामलों के नए आंकड़ों के आधार पर देशों और क्षेत्रों का क्लासिफिकेशन: 

Data visualization: Covid-19 global new case numbers trend - map calendar week 33 - Hindi

इस हफ्ते पिछले हफ्ते से दोगुने से ज्यादा नए मामले:

 

एशिया: भूटान, कंबोडिया, जॉर्जिया, जॉर्डन, सीरिया

अफ्रीका: बोत्स्वाना, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, लीबिया, मौरितानिया

अमेरिका: अरूबा, बेलीज, क्यूबा, ट्रिनिडाड और टोबैगो, टर्क्स एंड केकोस आइलैंड्स

यूरोप: फेरो आइलैंड्स, जिब्राल्टर, हंगरी, माल्टा

ओशिआनिया: न्यूजीलैंड

इस हफ्ते पिछले हफ्ते से ज्यादा नए मामले:

 

एशिया: अफगानिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, ब्रूनेई, भारत, इंडोनेशिया, इराक, इस्राएल, कुवैत, लेबनान, मलेशिया, नेपाल, ओमान, पाकिस्तान, फलीस्तीन, कतर, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, यमन

अफ्रीका: अंगोला, बुरकिना फासो, कैमरून, एस्वातिनी, इथियोपिया, गाम्बिया, गिनी, माली, मोरक्को, मोजांबिक, नामीबिया, नाइजीरिया, सेनेगल, सूडान, टोगो, ट्यूनीशिया, यूगांडा

अमेरिका: अर्जेंटीना, बहामस, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, इक्वाडोर, गुआतेमाला, हैती, जमैका, पाराग्वे, पेरू, पुएर्तो रिको, सिंट मार्टिन, सूरीनाम, यूएस वर्जिन आइलैंड्स, उरुग्वे, वेनेजुएला

यूरोप: अल्बानिया, अंडोरा, ऑस्ट्रिया, बल्गारिया, क्रोएशिया, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, आयरलैंड, इटली, लिष्टेनस्टाइन, लिथुएनिया, मोनक्को, नीदरलैंड्स, नॉर्थ मैसेडोनिया, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, यूक्रेन

ओशिआनिया: फ्रेंच पोलिनेशिया, गुआम, न्यू कैलेडोनिया, पापुआ न्यू गिनी

इस हफ्ते भी पिछले हफ्ते जितने नए मामले (कोई बदलाव नहीं या प्लस माइनस 7 मामले):

 

एशिया: मंगोलिया, म्यांमार, ताइवान, थाइलैंड

अफ्रीका: बुरूंडी, चाड, एरिट्रिया, साओ टोमे एंड प्रिंसिपे, सियरा लियोने

अमेरिका: अंटीगुआ और बारबुडा, बैरमुडा, कुरासाव, सेंट विंसेंट

यूरोप: जर्सी

ओशिआनिया: नदर्न मारियाना आइलैंड्स

पिछले हफ्ते के मुकाबले कम नए मामले:

 

एशिया: अर्मेनिया, चीन, साइप्रस, ईरान, जापान, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, माल्दीव, फिलीपींस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, वियतनाम

अफ्रीका: अल्जीरिया, केप वैर्डे, कोट डिवुआ, डेमोक्रैटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो, मिस्र, गाबोन, केन्या, लेसोथो, लाइबेरिया, मैडागास्कर, मलावी, रवांडा, दक्षिण अफ्रीका, जाम्बिया

अमेरिका: बोलिविया, कनाडा, डोमिनिकन रिपब्लिक, अल सल्वाडोर, गुयाना, होंडुरास, मेक्सिको, निकारागुआ, पनामा, संयुक्त्त राज्य अमेरिका

यूरोप: बेलारूस, बेल्जियम, बोसनिया हैर्जेगोविना, एस्तोनिया, आइसलैंड, कोसोवो, लाटविया, लक्जेमबुर्ग, मोल्दोवा, मोंटेनेग्रो, रूस, सर्बिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम

ओशिआनिया: ऑस्ट्रेलिया

 

पिछले हफ्ते के मुकाबले आधे के कम नए मामले:

 

एशिया: अजरबाइजान, सिंगापुर, तिमोर लेस्ट

अफ्रीका: बेनिन, कोमोरोस, कॉन्गो, जीबूती, इक्वेटोरियल गिनी, घाना, गिनी बिसाउ, नाइजर, सेशेल्स, सोमालिया, दक्षिण सूडान, जिम्बाब्वे

अमेरिका: बरबाडोस, बोनेयर, ब्रिटिश वियतनाम आइलैंड

यूरोप: सान मरीनो

 

इस हफ्ते और पिछले हफ्ते जीरो मामले:

 

एशिया: लाओस

अफ्रीका: मॉरीशस, तंजानिया, पश्चिमी सहारा

अमेरिका: अंगुइला, केमैन आइलैंड्स, डोमिनिका, फाल्कलैंड्स, ग्रीनलैंड, ग्रेनेडा, सेंट किट्स, सेंट लूशिया

यूरोप: गर्नजी, होली सी, आइल ऑफ मैन

ओशिआनिया: फिजी

ये चार्ट और आर्टिकल हर शुक्रवार 11 बजे से 1 बजे यूटीसी के बीच अपडेट किया जाता है.


यदि अनेलिसिस के बारे में आपके कोई सवाल हैं, तो कोड और मेथेडोलॉजी के लिए प्रोजेक्ट के गिटहब रिपोसिटरी को इस्तेमाल करें. चार्ट पर फीडबैक के लिए data-team@dw.com से संपर्क करें.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore