1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में संक्रमण के मामले 9,000 के पार

चारु कार्तिकेय
१३ अप्रैल २०२०

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 9,152 हो गए हैं. पूरे देश में 21 दिनों की तालाबंदी के खत्म होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है और इसके आगे की रणनीति के बारे में सरकार की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/3aoqo
Indien | Coronavirus: Desinfizierung einer Straße
तस्वीर: Reuters/P. Ravikumar

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 9,152 हो गए हैं. इनमें ठीक हो जाने वालों की संख्या 857 है और मरने वालों की संख्या 308. महाराष्ट्र की हालत अभी भी सबसे गंभीर है. वहां कुल मामले 1,985 हो गए हैं जिनमें ठीक हो जाने की वालों की संख्या 217 है और मरने वालों की संख्या है 149. कुल 1,154 मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अब दूसरे नंबर पर है. दिल्ली में ठीक हो जाने वालों की संख्या 27 है और मरने वालों की संख्या 24. तीसरे नंबर पर तमिलनाडु है, कुल 1,043 मामलों के साथ.

आईसीएमआर के अनुसार रविवार 12 अप्रैल को कुल 15,583 सैंपलों की जांच हुई. अभी तक कुल 1,95,748 सैंपलों की जांच हो चुकी है. पूरे देश में 21 दिनों की तालाबंदी के खत्म होने में अब सिर्फ एक दिन का वक्त बचा है और इसके आगे की रणनीति के बारे में सरकार की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. इसी बीच एक चिंताजनक आंकड़ा सामने आया है. संक्रमण से प्रभावित जिलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है. देश में 700 से भी ज्यादा जिले हैं और छह अप्रैल तक सिर्फ 286 जिले संक्रमण से प्रभावित थे. लेकिन अब प्रभावित जिलों की संख्या बढ़ कर 364 हो गई है.

Indien | Coronavirus: Ärtzte mit Sicherheitsanzügen in Ahmedabad
तस्वीर: Reuters/A. Dave

प्रभावित राज्यों और जिलों में नए नए हॉटस्पॉट भी चिन्हित कर के पूरी तरह सील किए जा रहे हैं. दिल्ली में रविवार को 10 और हॉटस्पॉट सील किए गए. इसी बीच एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार कई तरह की चीजों को बनानी वाली फैक्ट्रियों को सीमित स्तर पर खोलने के बारे में विचार कर रही है. फैक्ट्रियों को 20-25 प्रतिशत क्षमता से शुरू करने के बारे में विचार हो रहा है, ताकि आर्थिक गतिविधि फिर से शुरू की जा सके. इन फैक्ट्रियों में शुरू के सिर्फ एक ही शिफ्ट में काम होगा ताकि कर्मचारी उतनी ही संख्या में लिए जा सकें जिस से दो व्यक्तियों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित की जा सके.

पूरे देश में सामान के सड़कों पर ट्रकों में फंसे होने की खबर आने के बाद सरकार ने एक बार फिर दिशा निर्देशों की तरफ प्रशासन और पुलिस का ध्यान दिलाया है. सरकार ने एक बार फिर जोर दे कर कहा है कि सामन ढोने वाले वाहनों की आवाजाही और श्रमिकों की आवाजाही ना रोकी जाए और गोदामों और कोल्ड स्टोरेज का भी चलते रहना सुनिश्चित किया जाए.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी