1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खिलौनो के मेले में बच्चों की धूम

१ फ़रवरी २०१२

रंग बिरंगे खिलौने आजकल जर्मन शहर न्यूरेम्बर्ग में छा गए हैं. देश विदेश से खिलौने बेचने वाले और खरीददार पारंपरिक गुड़ियों और नई तकनीक से बने गेजेट्स पर लट्टू हो रहे हैं.

https://p.dw.com/p/13uPB
रैवन्सबुर्गर की टिपटॉयतस्वीर: picture-alliance/dpa

प्लास्टिक से बने जीआईजो, सुपरमैन और बेटमैन सहित सैंकड़ों सुपरहीरो के जरिए खिलौना व्यापारी ग्राहकों को खींचने की कोशिश में लगे हैं. इस साल न्यूरेम्बर्ग खिलौना मेला में 10 लाख से ज्यादा खिलौने पेश किए जा रहे हैं. इनमें से 70,000 पहले कभी बाजार में नहीं दिखे. नई तकनीक से मिल सकते हैं नए ग्राहक, और इसी मंत्र का जप करते हुए विक्रेता धड़ाधड़ अपनी नवीनतम तकनीक से बनाए खिलौनों को अपनी झांकियों में सजा रहे हैं. मेले के आयोजक एर्न्स्ट किक कहते हैं कि इस साल उनके मेले में सौ से ज्यादा कंपनियां आई हैं.

Neuheitenschau 63. Internationale Spielwarenmesse Nürnberg
थ्रीडी एक्स ट्रेक से घर में रेस कोर्सतस्वीर: picture-alliance/dpa

1 फरवरी से 6 फरवरी तक चलने वाले इस मेले में 62 देशों से आई लगभग 2,800 कंपनियां अपनी तरफ से बेहतरीन खिलौनों की प्रदर्शनी लगा रही हैं. इस साल मेले का मोटो है "टॉयज फॉर टीन्स" यानी 13 से लेकर 19 साल की उम्र की युवा के लिए खास तौर पर खिलौने होंगे. खिलौनों बनाने वाली रावेन्सबुर्गर भी आजकल की युवा के लिए टैबलेट पीसी के साथ खेलों को बाजार में ला रही है.

Neuheitenschau 63. Internationale Spielwarenmesse Nürnberg
छोटे बच्चों के छोटी सुपरहीरोतस्वीर: dapd

इन कंप्यूटरों में पहेलियां होती हैं और कंप्यूटर इनके हल के लिए खेलने वाले को बीच बीच में जानकारी देता रहता है. इसके अलावा कंपनी टिपटॉय नाम के अपने खेल को फ्रेंच और डच भाषा में ला रही है. टिपटोई एक ऐसा ऑडियो और डिजिटल उपकरण है जिसका उपयोग बच्चों की शिक्षा के लिए किया जा सकता है. कंपनी को इससे बहुत फायदा हुआ है. पिछले साल कंपनी तीस करोड़ का मुनाफा कमा चुकी है.

कार रेस में रुचि रखने वाले लड़कों के लिए सिलवरलिट की थ्रीडी एक्सट्रेक काफी दिलचस्प साबित हो सकती है. इसमें रेस कोर्स के साथ साथ कारों के मॉडल भी हैं जो आपस में रेस लगाते हैं. स्पिन मास्टर की हवाई रक्षा सिस्टम एक ऐसा खेल है जिसमें एक हैलिकॉप्टर हवा में उड़ता है और फोम से बने मिसाइल हैलिकॉप्टर को नीचे गिरा देते हैं.

Berliner Stadtschloss im Legoland
लेगो की ईंटों से बना बर्लिन का महलतस्वीर: picture alliance/dpa

लेगो भी अपने खिलौनों को लेकर काफी उत्सुक है. डेनमार्क की यह कंपनी छोटे बच्चों के लिए बिल्डिंग ब्लॉक्स बनाती है. प्लास्टिक की इन छोटी ईंटों से एयरपोर्ट से लेकर डायनोसॉर तक का मॉडल बनाया जा सकता है. इस साल कंपनी अपने खिलौनों में लड़कियों की रुचि भी बढ़ाना चाहते हैं. कंपनी ने पिछले साल लगभग 29 करोड़ यूरो का मुनाफा कमाया है और बाजार में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी अपनी कर ली है. लड़कियों के लिए कॉसमॉस कंपनी ने क्रिस्टल बनाने के लिए एक खास खिलौना पेश किया है. बड़ी कंपनियों के अलावा छोटी कंपनियां और खेल आविष्कारक भी मेले का पूरा फायदा उठा रहे हैं. केमनित्स के माथियास माइस्टर ने एक गेंद के साथ रस्सी बांधी है. इससे वह कुछ करतब दिखाते हैं. पारंपरिक खेल का यह नया रूप आयोजकों को पसंद आया है. माइस्टर को उम्मीद है कि इससे उन्हें भी कुछ फायदा होगा.

रिपोर्टः डीपीए/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें