1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खूबसूरत दिखने की चाह

२८ फ़रवरी २०१३

सुंदर दिखना किसे पसंद नहीं. पर सुंदरता की परिभाषा क्या है? क्या सिर्फ गोरा होना और अच्छी फिगर का होना ही सुंदरता है? और इस सुंदरता को हासिल करने के लिए आप किस हद तक जाएंगे?

https://p.dw.com/p/17nTc
तस्वीर: Fotolia/S.Kobold

लोग खूबसूरत दिखने के लिए क्या क्या नहीं करते. कोई गोरा दिखने के लिए क्रीम लगाता है, तो कोई अपने गोरेपन से परेशान हो कर टैनिंग करवाने लगता है. कुछ लोग तो प्लास्टिक सर्जरी तक का सहारा लेते हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं जिनके लिए टैटू और पियर्सिंग भी खूबसूरती के ही मानदंड हैं. लोग यह नहीं समझ पाते कि इस खूबसूरती की उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.

रिपोर्ट को स्किप करें

रिपोर्ट

और रिपोर्टें देखें