1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

गोमती के जहरीले पानी से दर्जनों भैंसें मारी गईं

२ सितम्बर २०१९

लखनऊ में एक फैक्ट्री से निकले जहरीले रसायन गोमती नदी के पानी में घुले. जहरीला पानी पीने से कम से कम 28 भैंसों की मौत गई.

https://p.dw.com/p/3OsL4
Indien Leben und Kultur in Varanasi
तस्वीर: DW/Onkar Singh Janoti

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बाहरी इलाके में स्थित एक कीटनाशक फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. दरअसल फैक्ट्री से निकले जहरीले रसायनों के गोमती नदी में मिलने से नदी का पानी जहरीला हो गया, जिसे पीने से 28 भैंसों की मौत हो गई है.

नदी का पानी पीने के बाद 11 अन्य भैंसें भी बीमार पड़ गईं, जिनका इलाज पशु चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है. यह घटना शुक्रवार शाम की है.

पुलिस में शिकायत दर्ज कराने वाले स्थानीय निवासी रमाकांत ने कहा, "तारा का पुरवा गांव की करीब 42 भैंसें चिनहट के देवस्थान इलाके में एक नाले के किनारे चरने गई थीं. इसके बाद नाले का पानी पीने से भैंसें बेहोश होने लगीं."

उन्होंने आगे कहा, "फैक्ट्री से निकलने वाले अपशिष्टों को नाली में बहा दिया गया था, जिसमें शायद कुछ जहरीला पदार्थ था. हमने 28 भैंसों को मरा और 11 को गंभीर रूप से बीमार पाया. हमने बीमार भैंसों को पशु अस्पताल में भर्ती करा दिया. कई भैंसें अभी भी लापता हैं. हमें अंदेशा है कि उनका लापता होना इस अपराध को छिपाने का एक प्रयास है."

चिनहट के एसएचओ, सचिन सिंह ने कहा कि रमाकांत की शिकायत पर इंडियन पेस्टिसाइड लिमिटेड के मालिक विशाल स्वरूप अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, "एक बार टेस्ट रिपोर्ट आ जाए उसके बाद हम कार्रवाई करेंगे."

वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा, "नाले से आ रही सड़ांध आसपास के कॉलोनियों में फैल गई है."

घटना के बाद शनिवार को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च (आईआईटीआर) ने पानी का नमूना एकत्र करने के लिए वैज्ञानिकों की एक टीम को भेजा. राज्य के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भैंसों की मौत की वजह का पता लगाने के लिए एक प्रयोगशाला में भी नमूने भेजे हैं.

आईएएनएस