1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चॉकलेटी एक्सीडेंट से पोलैंड परेशान

१० मई २०१८

सड़क पर 12,000 किलोग्राम चॉकलेट बिखरा हो तो आप क्या करेंगे? चंद पलों के लिए खुश होंगे और फिर झल्लाने लगेंगे. पोलैंड में ऐसा ही कुछ हुआ है.

https://p.dw.com/p/2xTUI
Polen Unfall LKW mit Schokolade
तस्वीर: picture-alliance/PAP/Twojaslupca.Pl

बर्लिन से वारसा जाने वाले ए2 हाईवे पर 12 टन लिक्विड चॉकलेट ले जा रहा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. हादसे के बाद टैंकर के ढक्कन खुल गए और ज्यादातर चॉकलेट बहते हुए हाईवे पर फैल गई. चॉकलेट की वजह से छह लेन का हाईवे पूरी तरह चिपचिपा हो गया है. पुलिस को सड़क पूरी तरह बंद करनी पड़ी है. पुलिस के मुताबिक टैंकर एक कैंडी कंपनी का था. हादसा पश्चिमी पोलैंड के स्लुपका शहर के पास हुआ. हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

Polen Unfall LKW mit Schokolade
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

हाईवे को खोलने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करनी होगी. पुलिस के मुताबिक सड़क से चॉकलेट साफ करना तेल या बर्फ साफ करने के मुकाबले कहीं ज्यादा मुश्किल है. आम तौर पर तेल को पानी और रेत से साफ कर दिया जाता है. बर्फ भी मशीन की मदद से आसानी से हटा दी जाती है. लेकिन गाढ़े और चिपचिपे लिक्विड चॉकलेट को साफ करने के लिए लाखों लीटर खौलते पानी की जरूरत पड़ेगी. अगर देर हुई तो चॉकेलट ठोस हो जाएगी, तब उसे हटाना और भी मुश्किल होगा.

पोलैंड के एक न्यूज चैनल से बात करते हुए दमकल अधिकारी बोगदान कोवाल्स्की ने कहा, "सफाई में कई घंटे लगेंगे. अगर चॉकलेट कड़ी हो गई तो सफाई करना बर्फ से भी मुश्किल हो जाएगा." फायर बिग्रेड के मुताबिक चॉकलेट की पांच सेंटीमीटर मोटी परत धीरे धीरे सख्त हो रही है. इस हादसे पर खुद दमकलकर्मी भी चुटकी ले रहे हैं. कोवाल्स्की कहते हैं, "पूरा हाईवे एक चॉकलेट बार में बदल गया है." स्थानीय लोगों के मुताबिक हाईवे के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक चॉकलेट की गंध फैली हुई है.

ओएसजे/एमजे (एएफपी, डीपीए)