1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जंगल बॉय के रहस्य में उलझी जर्मन पुलिस

१८ सितम्बर २०११

जर्मन पुलिस एक अजीब सी पहेली में उलझ गई है. राजधानी बर्लिन में 17 साल का एक किशोर आया है, वह जर्मन नहीं बोल पा रहा है. धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने वाला किशोर कहता है कि वह बीते पांच साल से जंगल में रह रहा था. कहां, कैसे...

https://p.dw.com/p/12bQJ
तस्वीर: CC/Lon&Queta

सेहत बढ़िया लेकिन खस्ताहाल कपड़ों में बीते हफ्ते एक किशोर बर्लिन पहुंच गया. बर्लिन पहुंचते ही उस ने धाराप्रवाह अंग्रेजी में लोगों से मदद मांगनी शुरू की. किशोर ने कहा कि वह जंगल से भटकता हुआ इस शहर में आ पहुंचा है. उसके पिता मारे जा चुके हैं. लोगों ने किशोर को यूथ इमरजेंसी सेंटर में पहुंचा दिया.

वहां अधिकारियों ने उसकी मदद करनी चाही लेकिन किशोर को बीती बातें बहुत कम याद हैं. उसका कहना है कि पांच साल पहले एक कार हादसे में उसकी मां की मौत हो गई. मां की मौत के बाद पिता उसे लेकर जंगल की ओर चल दिए. यानी उस वक्त उसकी उम्र 12 साल रही होगी. फिर दोनों वहीं रहे. किशोर के मुताबिक जंगल में गिर कर उसके पिता की मौत हो गई. पिता की मौत के बाद किशोर ने कंपास उठाया और दो हफ्ते तक लगातार उत्तर दिशा की ओर चलते हुए वह बर्लिन आ पहुंचा.

2011 Biennale Venedig Flash-Galerie
तस्वीर: dpa

किशोर को अपना परिवार का नाम भी पता नहीं है. उसे यह भी पता नहीं है कि वह कहां रहा करता था. अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी दूसरे देश का है क्योंकि वह जर्मन भाषा के एकाध शब्द ही बोल पा रहा है. मामले की जांच अब बर्लिन की पुलिस कर रही है. पुलिस प्रवक्ता मिषाएल मास के मुताबिक अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बच्चा किस लहजे में अंग्रेजी बोल रहा है. ब्रिटेन, आयरलैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा और स्कॉटलैंड में अलग अलग लहजे में अंग्रेजी बोली जाती है.

बच्चे की पहचान करने के लिए पुलिस ने यूरोप के सभी देशों में फोटो और सूचना भिजवा दी है और लोगों से मदद मांगी है. सुरक्षा के कारणों से बच्चे की फोटो सार्वजनिक नहीं की गई है. मामले की जांच पुलिस की गुमशुदा तलाश शाखा कर रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें