1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जब प्रधानमंत्री ने मारा फर्श पर पोछा

अपूर्वा अग्रवाल
६ जून २०१८

पोछा लगाना एक ऐसा काम है जिसे सुनकर ही लोग नाक-भौंह सिकोड़ने लगते हैं. लेकिन जब रोजमर्रा का यह काम कोई प्रधानमंत्री करे तो इसकी चर्चा होना लाजिमी है. नीदरलैंड में कुछ ऐसा ही वाकया हुआ.

https://p.dw.com/p/2z29i
Deutschland Berlin - Marc Rutte, Hollands Premierminister
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Macdougall

सोशल मीडिया पर इन दिनों नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे का एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डच प्रधानमंत्री कुछ ऐसा करते नजर आ रहे हैं जिसकी आमतौर पर किसी प्रधानमंत्री से उम्मीद नहीं की जाती. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रधानमंत्री रुटे संसद परिसर में कॉफी कप के साथ दाखिल हो रहे हैं. लेकिन गलती से वह ग्लास उनके हाथ से फिसल जाता है और सारी कॉफी फर्श पर बिखर जाती है.

फिर क्या, उन्होंने बिना कुछ सोचे, तुरंत ही सफाई कर्मचारी के हाथ से पोछा लिया और सफाई शुरू कर दी. प्रधानमंत्री को ऐसा करते देख कुछ लोग हैरान थे, तो कुछ ने तालियां बजानी शुरू कर दी.

वहीं, पोछा लगाते हुए इस डच प्रधानमंत्री के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. प्रधानमंत्री रुटे के इस अंदाज ने न सिर्फ उन सफाई कर्मचारियों को खुश कर दिया जिनका रुटे ने साथ दिया. बल्कि दुनिया भर में उन्होंने तारीफ भी बटोरी.

ट्विटर पर यूजर्स ने रुटे को अच्छी लीडरशिप का उदाहरण कह डाला तो कुछ ने इस बहाने अपने बॉस की कमियां भी गिना दी. ट्विटर पर लोग अब ये भी सवाल पूछ रहे हैं कि क्या हम भारत में ऐसे दृश्यों की उम्मीद कर सकते हैं?

मार्क रुटे  2010 से नीदरलैंड का प्रधानमंत्री पद संभाल रहे हैं.