1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जब हैम्बर्ग के आसमान में लग गई "आग"

२९ नवम्बर २०१८

डूबते सूरज को बहुत बड़ी आग से उठ रही लपटें समझ कर जर्मनी में एक आदमी ने आग बुझाने वालों को बुला लिया.

https://p.dw.com/p/396Zo
BdT - Hamburg - Sonnenuntergang wie ein Großfeuer
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Heimken

जर्मन शहर हैम्बर्ग के एक आदमी ने आसमान में एक बहुत बड़ी आग के आसपास बादलों का गुबार देखा और तुरंत शहर के अग्निशमन दल को फोन मिला दिया. लेकिन वहां तो कोई आग थी ही नहीं.

असल में इस शाम जब सूरज डूब रहा था तो आसमान गुलाबी रंग का दिख रहा था और हैम्बर्ग के लांगेनहोर्न के एक निवासी ने इसे दूर कहीं लगी बहुत बड़ी आग समझ लिया. तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उसने फायर ब्रिगेड को इमरजेंसी नंबर पर फोन मिला कर यह बात बताई. फायरब्रिगेड वाले भी फटाफट वहां उस कथित आग को बुझाने की तैयारी के साथ पहुंचे लेकिन वहां कोई आग मिली ही नहीं. 

सूर्यास्त के समय सूर्य की किरणों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिसके कारण उनकी वेवलेंथ दिन के मुकाबले ज्यादा लाल दिखाई देती है. अगर उस समय बादल भी काफी नीचे आ गए हों, तो आसमान में बहुत चटकीले रंग दिखाई देते हैं. जैसा कि हैम्बर्ग के इस व्यक्ति के साथ हुआ.

आरपी/आईबी (डीपीए)