1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में ईकोलाई से और मौतें संभव: स्वास्थ्य मंत्री

११ जून २०११

जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री ने चेतावनी दी है कि देश में ईकोलाई की वजह से होने वाली मौतों में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि बीमारी का सबसे खराब दौर बीत चुका है.

https://p.dw.com/p/11YaA
Im Hauptlabor des Landesamtes für Landwirtschaft, Lebensmittelsicherheit und Fischerei Mecklenburg-Vorpommern (LALLF) in Rostock untersucht Patricia Becker am Montag (30.05.2011) an einer Sicherheitswerkbank Proben auf verotoxinbildende E. coli-Bakterien, zu denen der lebensbedrohliche Darmkeim EHEC gehört. Sollten Proben positiv ausfallen, werden die Untersuchungen im Nationalen Referenzlabor in Berlin fortgeführt, um zu prüfen ob es sich um den EHEC-Erreger handelt. Auch in Mecklenburg-Vorpommern erkranken immer mehr Menschen an EHEC, ein Ende der Krankheitswelle ist nicht absehbar. Foto: Bernd Wüstneck dpa/lmv +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture alliance/dpa

स्वास्थ्य मंत्री डानियल बार ने कहा है कि जर्मनी में ईकोलाई बैक्टीरिया की वजह से और मौतें हो सकती हैं. दुनिया में ईकोलाई बैक्टीरिया के अब तक के सबसे खतरनाक हमले में 33 लोगों की जान जा चुकी है. 31,00 से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं. जर्मन अधिकारियों का कहना है कि इस बीमारी की वजह उत्तरी जर्मनी में उगाए गए अंकुरित अनाज में छिपी हो सकती है.

शांत हो रही है लहर

जर्मन अखबार बिल्ड अम जोनटाग ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डानियल बार के हवाले से कहा है कि खतरा अब कम हो रहा है. अखबार के मुताबिक बार ने कहा, "लहर धीरे धीरे शांत हो रही है. ऐसी उम्मीद रखने की वजहें हैं कि सबसे खराब दौर अब बीत चुका है."

बार ने इस संभावना से भी इनकार किया कि बैक्टीरिया का हमला फिर जोर पकड़ सकता है. हालांकि उन्होंने और ज्यादा मौतों की आशंका से इनकार नहीं किया. उन्होंने कहा, "अभी और मौतों की आशंका बनी हुई है. यह बेहद दर्दनाक है."

स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि उत्तरी जर्मनी के एक खेत में उगाए गए अंकुरित अनाज ने इस खतरनाक ईकोलाई बैक्टीरिया को जन्म दिया. इससे पहले खीरे, टमाटर और पत्ता गोभी जैसे दिखने वाले लेटूस पर शक जताया गया था. सरकार ने इन चीजों को लेकर चेतावनी भी जारी की थी लेकिन शुक्रवार को यह चेतावनी वापस ले ली गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें