1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जर्मनी में कार ने मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

१ दिसम्बर २०२०

पश्चिमी जर्मन शहर ट्रियर में पुलिस ने कहा कि शहर में पैदल वाले इलाके में एक कार के घुसने से हुई दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि 51 वर्षीय ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है.

https://p.dw.com/p/3m5XX
Deutschland Trier | Auto erfasst Fußgänger in Fußgängerzone
तस्वीर: Harald Tittel/dpa/picture alliance

स्थानीय पुलिस ने कहा कि मंगलवार को एक कार से टकरा जाने के कारण पश्चिमी जर्मन शहर ट्रियर के एक पैदल यात्री क्षेत्र में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया, "पैदल यात्री क्षेत्र में कई लोग घायल हुए हैं, जो कार की चपेट में आ गए थे. कार को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में लिया गया है." एक संवाददाता सम्मेलन में, अधिकारियों ने कहा कि चालक एक 51 वर्षीय जर्मन था, जिसकी कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

राइनलैंड-पलैटिनेट प्रांत की मुख्यमंत्री मालू ड्रायर ने अपने गृहनगर ट्रियर की हुई घटना पर सदमे का इजहार किया है. उन्होंने इसे शहर और देश के लिए "एक भयानक दिन" बताया. उन्होंने कहा, "मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी सहानुभूति है. मैं उन सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं." मालू ड्रायर ने कहा कि हमले में मरने वालों में एक बच्चा भी था.

Deutschland Trier | Auto erfasst Fußgänger in Fußgängerzone
ट्रियर में हादसातस्वीर: Sebastian Schmitz/lokalo.de/AP Photo/picture alliance

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की. चांसलर के प्रवक्ता स्टेफान जीबर्ट द्वारा ट्वीट किए गए एक बयान में चांसलर ने कहा, "ट्रियर की खबर ने मुझे बहुत दुखी किया है." उन्होंने कहा, "मेरी सहानुभूति उन लोगों के रिश्तेदारों के है, जिनका जीवन अचानक और हिंसक रूप से समाप्त हो गया."

वजह का पता नहीं

पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटनास्थल से दूर रहने को कहा है. आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत मदद पहुंचाई और पुलिस ने घटना की जांच शुरु की है. संदिग्ध व्यक्ति के इरादे के बारे में अधिकारियों ने चुप्पी बना रखी है, हालांकि घटना के तुरंत बाद उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया था. राइनलैंड-पलैटिनेट राज्य की पुलिस ने जनता से इस घटना के बारे में अफवाहें फैलाने से बचने को कहा है. पुलिस ने ट्वीट किया है, "कृपया अफवाहें न फैलाएं. विश्वसनीय जानकारी @PolizeiTrier के कर्मचारियों से प्राप्त की जा सकती है."

Deutschland Marktplatz in der Altstadt von Trier
ट्रियर का बाजारतस्वीर: Ralph Peters/imago images

ट्रियर पुलिस ने घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर घटनास्थल परली गई तस्वीरें और वीडियो साझा न करें, इसके बजाय उन्हें सीधे अधिकारियों को भेजें.

सदमे में गवाह

प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना का भयावह वर्णन किया है. उनके अनुसार कार जानबूझकर खरीदारी के क्षेत्र में घुसी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रियर के मेयर वोल्फराम लाइबे ने स्थानीय मीडिया को बताया कि अब तक लगभग 15 घायल हुए हैं. उन्होंने कहा, "हमारे पास एक ड्राइवर है जो शहर में तबाही मचाई. हमारे पास दो मृत हैं और 15 से अधिक घायल हैं, उनमें से कुछ को गंभीर चोट लगी हैं."

 मेयर ने एक समाचार सम्मेलन में अपने आंसुओं पर काबू करते हुए कहा, "मैं अभी शहर के केंद्र में गया था और यह भयावह था," उन्होंने ब्रॉडकास्टर एन-टीवी को बताया कि इस घटना के गवाह लोग "पूरी तरह सदमे" में थे.

एमजे/आईबी (रॉयटर्स, डीपीए)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore