1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

जर्मनी से भागा संदिग्ध इराक में गिरफ्तार

८ जून २०१८

जर्मन किशोरी की हत्या का संदिग्ध इराक में गिरफ्तार किया गया. जर्मनी से संदिग्ध भागकर इराक कैसे गया, इस सवाल ने सुरक्षा तंत्र की खामियों के उगाजर किया है.

https://p.dw.com/p/2z9jH
Ermittlungen im Fall Susanna
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Roessler

जर्मनी के आंतरिक मामलों के मंत्री हॉर्स्ट जेहोफर ने प्रांतीय गृह मंत्रियों को जानकारी देते हुए कहा कि 20 साल के अली बी को इराक में गिरफ्तार कर लिया गया है. 14 साल की जर्मन किशोरी की हत्या के मामले में शक की सुई अली बी पर है. जेहोफर के मुताबिक विदेश विभाग संदिग्ध को जर्मनी लाने की तैयारी कर रहा है.

संदिग्ध जर्मनी के वीसबाडेन शहर में एक रिफ्यूजी सेंटर में रह रहा था. छह जून को रिफ्यूजी सेंटर के पास ही किशोरी का शव मिला. पोर्स्टमार्टम में यौन हमले की पुष्टि हुई. पूछताछ के दौरान 13 साल के एक रिफ्यूजी बच्चे ने पुलिस को अली बी का नाम बताया. लेकिन तभी पता चला कि अली बी जर्मनी से भाग चुका है. अली बी पहले भी कुछ मामलों में पुलिस का ध्यान खींच चुका है. उस पर 11 साल की बच्ची से बलात्कार करने का भी शक है.

किशोरी की हत्या से जर्मन समाज हैरान है. रिपोर्टों के मुताबिक शरण की अर्जी खारिज होने के बाद अली बी और उसका परिवार नकली दस्तावेजों के साथ भाग निकला. आठ लोगों ने एयरपोर्ट पर दस्तावेज दिखाए और बदले हुए नाम के साथ तुर्की की उड़ान भरी. जर्मनी की सभी राजनीतिक पार्टियों ने उनके भागने की जांच कराने की मांग की है.

(कई बार हत्या या हादसों का शिकार हुए मृतकों की शिनाख्त मुश्किल होती है. ऐसे में कुछ खास तरीकों को पहचान के लिए अपनाया जाता है.) ​​

ओएसजे/एमजे (डीपीए, एएफपी)