1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टेस्ला का रोबोट जो कर देगा आपके सारे उबाऊ काम

२० अगस्त २०२१

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी इलॉन मस्क ने घोषणा की है कि उनकी कंपनी संभवतः अगले साल एक ऐसा रोबोट लाएगी जिससे आप अपने वो सारे काम करवा सकेंगे जो आप खुद करना नहीं चाहते. मस्क की योजना इस रोबोट को बहुत महंगा ना बनाने की भी है.

https://p.dw.com/p/3zClV
Tesla Motors Logo
तस्वीर: picture-alliance/Torben Andahl

इस ह्यूमनॉइड रोबोट प्रारूप का नाम "टेस्ला बॉट" रखा गया है और इसे हर वो उबाऊ या खतरनाक काम करने के लिए डिजाइन किया गया है जिसे करने का अक्सर लोगों का मन नहीं करता. टेस्ला के एआई दिवस इवेंट पर बोलते हुए मस्क ने कहा कि पांच फीट आठ इंच लंबा यह रोबोट पाने की मदद से गाड़ियों में बोल्ट लगाने से ले कर राशन की दुकान से सामान लाने जैसे काम कर सकेगा.

उन्होंने कहा कि इस रोबोट का "अर्थव्यवस्था पर गहरा असर" होगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह जरूरी है कि इस मशीन को "अत्यधिक महंगा" ना बनाया जाए. एआई दिवस का यह समारोह ऐसे समय में आयोजित किया गया जब टेस्ला की "पूरी तरह से स्वचालित कार" की विकसित चालक सहायक प्रणाली की सुरक्षा और काबिलियत की समीक्षा बढ़ रही है.

टेस्ला की टेक्नोलॉजी पर सवाल

मस्क ने टेस्ला की टेक्नोलॉजी को लेकर हो रही इन चर्चाओं पर टिप्पणी नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि गाड़ियों के अंदर लगे मौजूदा कैमरों और कम्प्यूटरों की मदद से इंसानों के मुकाबले पूरी तरह से स्वचालित गाड़ियों के मामले में ज्यादा सुरक्षा हासिल की जा सकती है.

USA Tesla-Chef Elon Musk | SolarCity-Klage
मस्क टेस्ला की टेक्नोलॉजी को लेकर कई नए दावे कर चुके हैंतस्वीर: Matt Rourke/AP Photo/picture alliance

इसी सप्ताह अमेरिका में सुरक्षा नियामकों ने टेस्ला की चालक सहायक प्रणाली की जांच शुरू की. जांच ऐसे हादसों की वजह से शुरू की गई जिनमें टेस्ला की गाड़ियों ने खड़ी हुई पुलिस की गाड़ियों और अग्नि शमन ट्रकों में टक्कर मार दी. दो अमेरिकी सीनेटरों ने फेडरल व्यापार आयोग से मांग भी की है कि वो टेस्ला के "पूरी तरह से स्वचालित" प्रणाली के दावे की जांच करे.

इसी कार्यक्रम में टेस्ला ने कंपनी के अंदर डिजाइन किए गए अपने हाई-स्पीड कम्प्यूटर दोजो में इस्तेमाल होने वाले चिप भी दिखाए, जो उसकी स्वचालित ड्राइविंग प्रणाली को विकसित करेगा. मस्क ने बताया कि दोजो अगले साल चालू हो जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि टेस्ला "करीब एक साल के अंदर" अपने साइबरट्रक इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक को चलाने वाले स्वचालित कंप्यूटर के लिए नया हार्डवेयर भी लाएगी.

कब आ सकता है रोबोट

जुलाई में टेस्ला ने साइबरट्रक की लॉन्च को और आगे बढ़ा दिया और यह भी नहीं बताया कि वो कब तक उसे बाजार में उतारने की उम्मीद कर रही है. मस्क अक्सर इस तरह के कार्यक्रमों में नई टेक्नोलॉजी के बारे में दावे कर चुके हैं लेकिन उन्होंने कई बार बाद में कुछ कदम पीछे भी हटा लिए हैं.

Symbolbild Tesla Autopilot
टेस्ला की स्वचालित कारों पर सुरक्षा से जुड़े सवाल उठ रहे हैंतस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/A. Widak

लिहाजा इस बार भी सवाल उठ रहे हैं कि रोबोट को लेकर मस्क ने जो लक्ष्य दिया है क्या वो हासिल कर पाएंगे. कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के प्रोफेसर राज राजकुमार कहते हैं, "क्या 'टेस्ला बॉट' क्या एक नया सपना है जिसे प्रचार मशीन को पंप करने के लिए सामने लाया गया है?"

उन्होंने यह भी कहा, "मैं यह भरोसे के साथ कह सकता हूं कि दुकान जा कर आपके लिए राशन ले आने वाला रोबॉट बनाने में दुनिया की किसी भी कंपनी को 10 साल से भी काफी ज्यादा का समय लगेगा."

सीके/एए (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी