1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जापान में फिर भूकंप, रिएक्टर में धमाका

१४ मार्च २०११

इस बीच सोमवार सुबह भी जापान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर 6.2 की तीव्रता वाले इस भूकंप के बाद भी सूनामी की चेतावनी जारी की गई. फुकुशिमा संयंत्र में धमाके ने सबका दिल दहला दिया.

https://p.dw.com/p/10Yax
तस्वीर: AP

भूकंप और सूनामी की तबाही से जूझ रहे जापान के लिए फुकुशिमा की जंग सबसे बड़ी हो गई है. सोमवार को दिन में फुकुशिमा परमाणु संयंत्र के एक रिएक्टर में धमाके की आवाज के बाद हालात और गंभीर हो गए. जापान के सरकारी टेलीविजन एनएचके ने प्लांट के किसी एक रिएक्टर में हाईड्रोजन ब्लास्ट होने की खबर दी है.

Flash Galerie Fukushima 2011
तस्वीर: AP

सोमवार को भी वहां विकिरणों को रोकने का काम लगातार जारी रहा. प्रधानमंत्री नाओतो कान ने कहा है कि फुकुशिमा न्यूकलियर रिएक्टर अभी भी खतरनाक हालात में है.

शुक्रवार को आए भूकंप और उसके बाद सूनामी में मरने वालों की तादाद 10 हजार को पार कर सकती है. सोमवार को उत्तर पूर्वी जापान के सुमद्री तट से एक हजार से ज्यादा शव बरामद होने के साथ ही मरने वालों की तादाद कहीं ज्यादा बढ़ने की आशंका गहरा गई है. इससे पहले सरकार ने 3,200 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

इस बीच फुकुशिमा के न्यूकलियर प्लांट में हालात खतरनाक बने हुए हैं. सोमवार सुबह भी उसका पिघलना जारी रहा और वहां से धुआं उठता देखा गया. फुकुशिमा नंबर एक प्लांट के कुछ रिएक्टरों का कूलिंग सिस्टम खराब हो गया है और इसे ठंडा रखने के लिए अधिकारी समुद्र के पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें