1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जैसा भारत में हो रहा है, वैसा नहीं होने देंगे: इमरान

२५ दिसम्बर २०१८

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर से भारत और अपने देश में अल्पसंख्यकों के साथ बर्ताव की तुलना की है और कहा कि 'नए पाकिस्तान' में 'वैसा नहीं जैसा कि भारत में हो रहा है.'

https://p.dw.com/p/3AcfW
Pakistan Imran Khan ist neuer Premierminister
तस्वीर: Reuters/National Assembly Handou

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री खान ने कुछ दिन पहले भी कहा था कि वह 'नरेंद्र मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाए.'

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की जयंती के मौके पर खान ने ताजा टिप्पणी की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "नया पाकिस्तान कायद (जिन्ना) का पाकिस्तान है और सुनिश्चित करेगा कि हमारे अल्पसंख्यकों के साथ समान नागरिकों के रूप में बर्ताव हो, ना कि वैसा जैसा कि भारत में हो रहा है."

उन्होंने कहा कि जिन्ना ने पाकिस्तान की कल्पना एक लोकतांत्रिक और दयालु राष्ट्र के रूप में की थी. एक अन्य ट्वीट में भारत पर निशना साधते हुए खान ने कहा, "मुस्लिमों के लिए एक अलग राष्ट्र के लिए उनका (जिन्ना) संघर्ष उस वक्त शुरू हुआ, जब उन्हें महसूस हुआ कि मुस्लिमों के साथ हिंदू बहुसंख्यक समान नागरिकों के रूप में बर्ताव नहीं करेंगे."

पाकिस्तान के अल्पसंख्यक

इस मुद्दे पर विवाद तब शुरू हुआ, जब अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने गो रक्षा के नाम पर भारत में भीड़ की बढ़ती हिंसक घटनाओं पर चिंता जताई और देश में बढ़ती धार्मिक असहिष्णुता को लेकर डर जताया.

इसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने भारत सरकार पर हमला बोला और कहा कि 'वह उन्हें दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा बर्ताव किया जाए.' हालांकि नसीरुद्दीन शाह ने इमरान खान से कहा कि वे अपने देश की चिंता करें.

पाकिस्तान में ऐसे मनी दिवाली

पाकिस्तान में हिंदू, सिख और ईसाई ही नहीं बल्कि शिया और अहमदिया भी अपने साथ हर स्तर पर भेदभाव होने के आरोप लगाते हैं. पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून में ज्यादातर अल्पसंख्यकों को फंसा दिया जाता है. ईशनिंदा के आरोपों में मौत की सजा पाने वाली एक ईसाई महिला आसिया बीबी को हाल में सुप्रीम कोर्ट ने बरी दिया, बावजूद इसके उसे रिहा नहीं किया गया.

--आईएएनएस

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी