1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीन्स के सहारे तीन घंटे डूबने से बचा रहा नाविक

१२ मार्च २०१९

न्यूजीलैंड के समुद्री इलाके में फंसे एक जर्मन नाविक ने अपनी जीन्स को लाइफ जैकेट की तरह इस्तेमाल कर अपनी जान बचाई. बाद में तटरक्षक बल के जवानों ने उसे वहां से निकाल लिया.

https://p.dw.com/p/3EpoG
Neuseeland deutscher Segler von Küstenwache gerettet
तस्वीर: Reuters/Lowe Corporation Rescue Helicopter Service

30 साल के आर्ने मुर्के अपने भाई के साथ न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप टोलागा बे के पश्चिमी तट की तरफ याट की सवारी का लुत्फ ले रहे थे. अचानक सागर में मची हलचल के कारण याट अप्रत्याशित रूप से लहराई और आर्ने पानी में आ गिरे. उनके भाई ने उनकी तरफ लाइफ जैकेट फेंका लेकिन वह उस तक नहीं पहुंचे. तेज धारा उन्हें दूर बहा कर ले गई. मुर्के ने न्यूजीलैंड के हेराल्ड अखबार से कहा, "किस्मत से मैं जीन्स के साथ इस तरकीब को जानता था. जीन्स के बगैर आज इस वक्त मैं यहां नहीं होता. वास्तव में इसी ने मेरी जान बचाई है."

Neuseeland deutscher Segler von Küstenwache gerettet
तस्वीर: Reuters/Lowe Corporation Rescue Helicopter Service

आर्ने ने जीन्स के निचले सिरों में गांठ लगा दी और उन्हें पानी के ऊपर से उल्टा किया जिससे उनमें हवा भर गई. इसके बाद उन्होने कमर वाले हिस्से को मोड़ कर उस हवा को बाहर निकलने से रोक लिया. इस तरकीब ने उनकी जीन्स को लाइफ जैकेट में तब्दील कर दिया और फिर उसी के सहारे अगले तीन घंटे तक पानी के तल पर बने रहे. इसी बीच बचाव दल के एक हैलीकॉप्टर ने उन्हें देख लिया. इंटरनेट पर उन्हें बहते और उन्हें बचाए जाने की तस्वीरें डाली जा रही हैं.

न्यूजीलेंड के रेस्क्यू कॉर्डिनेशन सेंटर में सीनियर सर्च एंड रेस्क्यू कॉर्डिनेटर क्रिस हेनशॉ ने एक बयान में कहा, "सौभाग्य से याट में वीएचएफ रेडियो और इमर्जेंसी बेकन दोनों थे ताकि सावधान किया जा सके. पर्याप्त संचार उपकरणों के बगैर इस स्थिति में नतीजे कुछ और होते."

अखबार ने लिखा है कि दोनों भाई सैलानी हैं और उन्होंने याट को ब्राजील के वाहू में पहुंचाने का काम अपने हाथ में लिया है.

एनआर/एए (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी