1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टेक महिंद्रा ने जीती सत्यम की रेस

१३ अप्रैल २००९

विवादों में रही सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के 31 फ़ीसदी शेयर ख़रीदने के लिए भारत की दिग्गज़ आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने सबसे ज़्यादा ऊंची बोली लगाई है. इस सौदे से शेयर बाज़ार और सत्यम के शेयर ऊपर चढ़े हैं.

https://p.dw.com/p/HVcs
जेल में हैं सत्यम के संस्थापक राजूतस्वीर: AP

टेक महिंद्रा ने सत्यम के 31 फ़ीसदी शेयर ख़रीदने के लिए 58 रुपये प्रति शेयर की बोली लगाई है. सत्यम को ख़रीदने की रेस में दुनिया भर की कई दिग्गज़ कंपनियां थीं. लार्सन एंड टुर्बो के साथ कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस और अमेरिकी अरबपति निवेशक विल्बर रॉस भी सत्यम ख़रीदने की होड़ में थे. लेकिन टेक महिंद्रा की बोली ने सबको पीछे छोड़ दिया. लार्सन एंड टुर्बो के पास फिलहाल सत्यम के 12 फ़ीसदी शेयर हैं.

इस बोली के बाद टेक महिंद्रा को सत्यम के लिए 2889 करोड़ रुपये चुकाने होंगे. अगर टेक महिंद्रा सत्यम में 51 फ़ीसदी हिस्सेदारी ख़रीदना चाहेगी तो उसे क़रीब 2890 करोड़ रुपये और ख़र्च करने होंगे.

Indien Wirtschaft Börse Kurssturz in Bombay
सत्यम के सौदे से बाज़ार में चमकतस्वीर: AP

सत्यम के पास देश के अलग अलग शहरों में 425 एकड़ ज़मीन है. इनमें से हैदराबाद में ही दो ज़मीनों की क़ीमत करीब 1,700 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके अलावा कंपनी के पास चीन में 16 और मलेशिया में 14 एकड़ जमीन है. सत्यम में फ़िलहाल लगभग 46,600 कर्मचारी है. लेकिन कंपनी की कई देनदारियां भी है.

कंपनी के संस्थापक बी. रामलिंगा राजू के वर्षों तक बही खातों के साथ खिलवाड़ करने की बात मानने के बाद आईटी कंपनी कई मुक़दमों का सामना कर रही है. कई मुक़दमे अमेरिका के शेयर धारकों की ओर से किए गए हैं. कंपनी की क़ानूनी देनदारी 10 करोड़ डॉलर से कम होने का अनुमान है.

रिपोर्ट- एजेंसियां, ओ सिंह

संपादन - ए कुमार