1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ताइवान के शिक्षक पढ़ाएंगे भारत में चीनी

Priya Esselborn१० मई २०११

ताइवान के शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक भारत वहां से चीनी भाषा के शिक्षक मंगवा रहा है. मानव संसाधन मंत्री कपिल सिबल ने ताइवान सरकार के सामने यह प्रस्ताव रखा.

https://p.dw.com/p/11D0p
Entstehung der Schrift - chinesische Kalligraphieतस्वीर: picture-alliance / dpa

भारत सरकार से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है लेकिन ताइवान से लगभग 10,000 चीनी भाषा के शिक्षक भारतीय छात्रों को भाषा और चीनी संस्कृति के करीब लाएंगे. पिछले हफ्ते ताइवान के शिक्षा मंत्री वू चिंग जी भारत में थे जब सिबल ने उनसे भारत में चीनी भाषा सीखने वालों की बढ़ती संख्या के बारे में कहा. भारत में करीब 10,000 स्कूल चीनी भाषा सिखाते हैं.

वू ने कहा कि ताइवान की राजधानी ताइपेई में भारत जा रहे शिक्षकों के लिए खास ट्रेनिंग की योजना बनाई जाएगी. इस साल के अंत तक भारत सरकार से इस सिलसिले में और जानकारी हासिल की जाएगी. भारत ताइवान को चीन से अलग देश होने की हैसियत से मान्यता नहीं देता लेकिन उसके साथ वित्तीय संबंध रखता है.

चीन में आर्थिक समृद्धि और भारत के साथ बढ़ते व्यापार को देखते हुए भारत में कई लोग चीनी भाषा सीखना चाहते हैं. इस वक्त भारत में कुछ ही स्कूल और विश्वविद्यालयों में चीनी भाषा पढ़ाई जाती है. ताइवान की शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक फ्रांस, वियतनाम और अमेरिका ने ताइवान से चीनी भाषा शिक्षक मंगवाते हैं.

रिपोर्टः एएफपी/एमजी

संपादनः ए जमाल