1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तीसरे चरण में हुआ 63.24 प्रतिशत मतदान,

ऋषभ कुमार शर्मा
२३ अप्रैल २०१९

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान पूरा हो गया. कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टी के अध्यक्षों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. कुछ इलाकों से ईवीएम में गड़बड़ी और हिंसा की खबरें भी सामने आई.

https://p.dw.com/p/3HIA4
Indien EVM Elektronische Wahlautomaten
तस्वीर: Getty Images/AFP/R. Beck

लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण का मतदान आज हो गया है. इस चरण में 117 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से और पीलीभीत से वरुण गांधी की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई. केरल की सभी 20 और गुजरात की सभी 26 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई. इस चरण में अलग-अलग जगह से छोटी-मोटी हिंसा की घटनाएं भी सामने आईं.

इस चरण में कुल मिलाकर 63.24 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ. वहां 79.36 फीसदी मतदान हुआ.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट डालने के लिए अहमदाबाद पहुंचे. वहां वो अपनी मां हीराबेन से भी मिले. वोट डालने के बाद मोदी ने प्रेस को संबोधित किया.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गांधीनगर में अपना वोट डाला. वो इस सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं.

टिकट कटने के बाद मीडिया से दूर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने भी गांधीनगर में मतदान किया. वो यहां से लगातार छह बार से सांसद थे.

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने त्रिवेंद्रम में अपना वोट डाला. उनके खिलाफ यहां भाजपा के राजशेखरन चुनाव लड़ रहे हैं. थरूर ने ईवीएम में गड़बड़ी का मु्द्दा भी उठाया.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक पोलिंग बूथ पर एक बम फेंका गया. इस बम के धमाके से कुछ टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक चुनाव अधिकारी से मारपीट की. उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी वोटरों से समाजवादी पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे थे.

जम्मू के उधमपुर में कश्मीरी पंडितों के लिए अलग से मतदान केंद्र बनाया गया जहां पर शरणार्थी कैंपों में रह रहे कश्मीरी पंडितों ने अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र के लिए वोटिंग की.

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में फर्जी वोटिंग के आरोप में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पी़डीपी के समर्थकों में झड़प हो गई.

गुजरात के गिर के जंगलों में सिर्फ एक आदमी के लिए बनाए गए पोलिंग बूथ पर भी मतदान हुआ.

मतदान के बीच ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें भी आती रहीं. आम आदमी पार्टी के गोवा संयोजक ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया जिसके बाद ईवीएम बदल दी गई. वहीं वायनाड में एनडीए प्रत्याशी ने ईवीएम में गड़बड़ होने की बात कही.