1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

तेल और डायपरों ने बंद की इंग्लैंड की सीवेज लाइन

९ जनवरी २०१९

लोगों की लापरवाही के चलते इंग्लैंड की एक अहम सीवेज लाइन का 64 मीटर लंबा हिस्सा जाम है. बार बार मना करने के बावजूद हर तरह का कूड़ा करकट सीवेज में डाला गया.

https://p.dw.com/p/3BDz7
Großbritannien Sidmouth Fettberg
तस्वीर: picture-alliance/AP/South West Water

दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड की अहम सीवेज लाइन में 64 मीटर लंबा जाम लगा है. चर्बी, खाद्य तेल और बच्चों के डायपर फंसकर बड़े हिस्से को जाम कर चुके हैं. ये सारी चीजें मिलकर इतनी कड़ी हो गई हैं कि सीवेज लाइन पूरी तरह चोक हो चुकी है.

अधिकारियों ने जाम को "फैटबर्ग" नाम दिया है. साउथ वेस्ट वॉटर के अधिकारी एंड्र्यू रोआन्ट्री कहते हैं, "इस राक्षस को हमारे सीवेज से बाहर निकालने में आठ हफ्ते लगेंगे और यह काम बहुत ही चुनौती भरा होगा." आठ हफ्ते यानि अगले दो महीने तक सीवेज लाइन का यह हिस्सा बंद रहेगा.

रोआन्ट्री ने लोगों से एक बार फिर अपील की है कि वे टॉयलेट के फ्लश में ग्रीज, कुकिंग ऑयल और बच्चों के डायपर न बहाएं. रोआन्ट्री ने कहा, "फैटबर्ग को चारा न दें."

यह पहला मौका नहीं है कि जब इंग्लैंड में फैट की वजह से सीवेज सिस्टम बंद हुआ हो. 2017 में पूर्वी लंदन के व्हाइट चैपल इलाके के नीचे 250 मीटर लंबा जाम लगा था. वह जाम भी वसा युक्त पदार्थों और डायपरों के चलते लगा था. उसे हटाने में भी कई हफ्ते लग गए.

खाद्य तेल, मक्खन, मोटर ऑयल और ग्रीस जैसी हाई फैट प्रोडक्ट ठंडे पानी के संपर्क में आते ही ठोस होकर जम जाते हैं. डायपर जैसी चीजें पानी के संपर्क में आने पर फूल जाती हैं. ये सारी चीजें एक साथ मिलने पर पाइपों को बंद कर देती हैं.

आम तौर पर छोटे मोटे पाइप में जमे फैट को खौलते पानी से हटाया जा सकता है. लेकिन बड़ी सीवेज लाइन में डायपर और अन्य तरह की गंदगी के साथ मिले फैट को हटाने के लिए लाइन खोलनी ही पड़ती है. विषैले तत्वों और गैसों के कारण यह काम बेहद जोखिम भरा होता है.

ओएसजे/आरपी (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी