1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दामाद खोजने के लिए टूर्नामेंट

५ मार्च २०१९

थाईलैंड के एक अरबपति अपनी बेटी के लिए सुयोग्य दूल्हा खोजना चाहते हैं. दामाद को ससुर का कारोबार मिलेगा. लेकिन इसके लिए उसे हजारों लोगों की हिस्सेदारी वाला एक टूर्नामेंट जीतना होगा.

https://p.dw.com/p/3ERjW
Hochzeit China
तस्वीर: picture-alliance/dpa

थाईलैंड में डूरियन फल के बड़े कारोबारी आरनॉन रोदथोंग ने सोशल मीडिया पर दामाद की खोज से जुड़ी एक पोस्ट डाली है. पोस्ट में लिखा है, "मैं चाहता हूं कि कोई मेरे कारोबार की देखभाल करे और उसे हमेशा बरकरार रखे. मैं बैचलर्स, मास्टर्स या दर्शन शास्त्र की डिग्री वाला आदमी नहीं चाहता हूं. मैं एक मेहनती शख्स चाहता हूं....मैं ऐसा व्यक्ति चाहता हूं जो कर्मठ हो."

पोस्ट के मुताबिक टूर्नामेंट जीतने वाला शख्स, रोदथोंग की 26 साल की बेटी का पति बनेगा. उसे एक करोड़ बाह्ट (3.14 लाख डॉलर) का इनाम और विरासत में डूरियन का कारोबार मिलेगा. आरनॉन रोदथोंग कहते हैं, "अगर मैं इसका इंतजार करूं कि दामाद आएगा और मेरी बेटी से शादी करने की इजाजत मांगेगा तो इसमें बहुत देर लगेगी. इसीलिए मैं अभी यह सवाल कर रहा हूं."

दामाद खोजने के लिए वह एक टूर्नामेंट आयोजित करवा रहे हैं. इसमें भाग लेने के लिए हजारों युवा आवेदन डाल चुके हैं. टूर्नामेंट के दौरान युवाओं के व्यक्तित्व और डूरियन कारोबार संबंधी ज्ञान को परखा जाएगा. टूर्नामेंट एक अप्रैल को थाईलैंड की मशहूर टूरिस्ट सिटी पटाया के एक रिजॉर्ट में होगा.

पिता द्वारा आयोजित कराए जा रहे टूर्नामेंट के बारे में उनकी बेटी कर्णसीता ने कहा, "पहले मैं चौंकी, फिर मुझे हंसी आने लगी. मेरे पिता मेरा भला चाहते हैं. वह चाहते हैं कि मेरे पति का व्यक्तित्व भी मेरे भाइयों की तरह हो, जो कि अच्छा भी है. एक ऐसा मेहनती व्यक्ति जो अपने परिवार से प्यार करे. मैं बहुत मीन मेख निकालने वाली नहीं हूं. मैं सिर्फ एक ऐसा पुरुष चाहती हूं जिसे में सोशल इवेंट्स में अपने साथ ले जा सकूं और उसके साथ सेल्फी ले सकूं."

(ये हैं दुनिया की सबसे धनी महिलाएं​​​​​​​)

ओएसजे/एए (डीपीए)