1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

राजा की फोटो जलाने पर जेल

३१ जनवरी २०१८

थाईलैंड में 18 से 20 साल तक की उम्र के छह लोगों को कैद की सजा सुनाई गई है. उनका कसूर था कि उन्होंने थाईलैंड के दिवंगत राजा भूमिबोल अदुल्यादेज का फोटो जलाया.

https://p.dw.com/p/2rqEE
Thailand 14-Jähriger wegen Verbrennung von Königsbild in Thailand in Haft
तस्वीर: picture alliance/ZUMAPRESS/V. Poti

अदालत ने इन लोगों को राजशाही का अपमान करने का दोषी करार दिया है. एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए को बताया कि दोषियों को तीन से पांच साल तक की सजा दी गई है. इन्हें संगठित रूप से अपराध करने का दोषी पाया गया है जिसके तहत उन्होंने राजा भूमिबोल अदुल्यादेज की आदमकद फोटो जलाई.

इस मामले में कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा चला था जिनमें से छह पर आरोप साबित हुए. संदिग्धों में 14 साल का एक लड़का भी शामिल है जिसे अभी किशोर जेल में रखा गया है.

सभी संदिग्धों का कहना है कि उन्हें एक स्थानीय कारोबारी ने पैसा देकर यह काम करने को कहा था. उनके मुताबिक हर व्यक्ति को 200 बाहत (लगभग 400 रुपये) दिए गए थे. राजा भूमिबोल अदुल्यादेज का अक्टूबर 2016 में निधन हो गया. उन्हें थाई जनता में बहुत अधिक सम्मान हासिल था. वह 70 साल तक थाईलैंड की राजगद्दी पर विराजमान रहे. पिछले साल बहुत ही धूमधाम से उनका अंतिम संस्कारहुआ था.

सवाल पूछने वाले पत्रकारों को मिला यह जवाब

संदिग्धों में से 64 वर्षीय नूपिन पोमहोम और 25 वर्षीय चाटचाई योसो को नवंबर में ढाई-ढाई साल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि उनका कहना है कि जब उन्हें पता चला कि जिस फोटो को जलाया जाना है, वह राजा भूमिबोल अदुल्यादेज का है तो उन्होंने इस काम को करने से इनकार कर दिया था.

थाईलैंड में राजशाही की आलोचना, अपमान और उसे धमकी देने के खिलाफ कड़े कानून हैं. अगर किसी व्यक्ति को इसका दोषी करार दिया जाता है तो उसे 15 साल तक की सजा हो सकती है. फिलहाल भूमिबोल अदुल्यादेज के पुत्र महा वाजीरालोंगकॉर्न थाईलैंड के राजा हैं.

एके/एए (डीपीए)