1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी को तेज गेंदबाजों की चिंता

२० जून २०११

दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपने तेज गेंदबाजों की चिंता लगी है. टीम इंडिया जहीर खान और श्रीसंत के बिना सोमवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने उतरेगी.

https://p.dw.com/p/11fGF
तस्वीर: AP

लंबे अवकाश के बाद टीम की बागडोर संभालने वाले भारतीय कप्तान ने अपने तेज गेंदबाजों की फिटनेस पर चिंता जताई है. किंगस्टन में धोनी ने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि वे फिट रहे. वरना इसका असर पड़ेगा. ऐसा नहीं है कि उन्हें चार या 10 ओवर फेंकने हैं, हो सकता है कि 25 ओवर फेंकने पड़ें, चाहे वे स्पिनर हों या तेज गेंदबाज."

जहीर खान और श्रीसंत के चोटिल होने से परेशान टीम इंडिया को अब एक और बड़ा झटका लगा है. सधी लाइन लेंथ और अनुशासन से गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल भी घायल हो गए हैं. इस साल जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे मुनाफ की दांई कोहनी में चोट आई है.

Zaheer Khan
जहीर चोटिलतस्वीर: AP

कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन भी अब तक वेस्ट इंडीज नहीं पहुंचे हैं. उनके वीजा को लेकर कुछ दिक्कतें सामने आ रही हैं. गंभीर की जगह टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी चोट खा बैठे हैं. शुक्रवार को अभ्यास सत्र के पहले ही दिन उनके दाएं हाथ में चोट लगी. वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह भी चोट से उबर रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर विश्राम कर रहे हैं.

भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम इंग्लैंड के लंबे दौरे पर जाएगी. जुलाई से सितंबर तक भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट, एक टी20 और पांच वनडे खेलने हैं. नंबर एक टेस्ट रैंकिंग और वनडे विश्वविजेता टीम इंडिया को अब आराम करने का मौका अक्टूबर में ही मिलेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें