1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नव नाजियों से जर्मनी 'शर्मसार'

२० नवम्बर २०११

जर्मनी नव नाजियों के हाथों मारे लोगों को याद करेगा. यह पुष्ट हो चुका है कि नव नाजियों ने बीते दशक में दस विदेशी मूल के लोगों की हत्याएं की. चांसलर मैर्केल ने हत्याओं को "जर्मनी के लिए शर्म" कहा है.

https://p.dw.com/p/13Dv0
तस्वीर: Initiative "Neuruppin bleibt bunt"

जर्मनी नव नाजियों के हाथों मारे लोगों को याद करेगा. यह जानकारियों पुष्ट हो चुकी हैं कि राष्ट्रवाद के नाम पर अंधे नव नाजियों ने बीते दशक में दस विदेशी मूल के लोगों की हत्याएं की. हाल ही में पूरी हुई जांच में पता चला है कि 2000 से 2006 के बीच आठ तुर्क मूल के और एक ग्रीक मूल के व्यक्ति की हत्या नव नाजियों ने की. हत्याओं को 'कबाब मर्डर' कहा गया क्योंकि ज्यादातर मृतक खाने पीने की दुकान चलाते थे. इनके अलावा जांच कहती है कि 2007 में एक महिला पुलिसकर्मी की हत्या भी नव नाजियों ने ही की.

Deutschland Rechtsextremismus Terrorismus Minister Hans-Peter Friedrich und Sabine Leutheusser-Schnarrenberger
तस्वीर: dapd

द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले नाजियों की बर्बर कार्रवाई के चलते जर्मनी को आज तक शर्मिंदा होना पड़ता है. ऐसे में ताजा मामले जर्मन समाज और जर्मनी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा रहे हैं. इस हफ्ते के अपने वीडियो संदेश के जरिए जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे अपराध करने वाले संगठनों के बारे प्रशासन काफी कुछ जानता है लेकिन फिर भी ऐसी वारदातें कैसे हुईं. मैर्केल ने इन हत्याओं को "जर्मनी के लिए शर्म" करार दिया.

रविवार को राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ ने हत्याओं पर अफसोस जताते हुए संसद में बयान दिया. जर्मन संसद बुंडेसटाग के निचले सदन में राष्ट्रपति वुल्फ ने कहा कि उनका देश नव नाजियों के हाथों मारे गए लोगों की स्मृति में श्रद्धाजंलि सभा करेगा.

Christian Wulf
तस्वीर: Aureliusz Marek Pedziwol

संसद के निचले सदन ने इस संबंध में राष्ट्रपति और चांसलर मैर्केल से भी बातचीत की. संसद अध्यक्ष नोरबेर्ट लाममेर्ट ने कहा, "हम इस बात पर सहमत हो गए हैं कि एक आयोजन होना चाहिए. स्मृति समारोह कैसा होगा, यह पीड़ितों के परिवारजनों के विचारों पर निभर करता है."

जर्मनी की न्याय मंत्री सबीने लेउथेउजेर ने आशंका जताई है कि नव नाजियों ने दस से ज्यादा हत्याएं की हो सकती हैं. उन्होंने कहा, "मुझे डर है कि जांच पूरी होने पर विदेश मूल के प्रति नफरत के कारण शिकार बनने वाले ज्यादा मामले सामने आएंगे."

Nazi Glatzkopf
तस्वीर: picture-alliance / dpa

न्याय मंत्री के मुताबिक सरकार पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के प्रति वचनबद्ध है, "हालांकि वित्तीय मदद नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती है लेकिन मुआवजे के जरिए हम पीड़ित परिवारों को बताना चाहते हैं कि हम उनके साथ खड़े हैं."

विदेशी मूल के लोगों की हत्याओं ने जर्मनी ने बार फिर यह बहस तेज कर दी है कि क्या अति दक्षिणपंथी पार्टी एनडीपी पर प्रतिबंध लगा दिया जाए. लाममेर्ट कहते हैं कि प्रतिबंध लगाने के लिए प्रशासन को अपराधी गुट और एनपीडी के बीच संभावित संबंध की जांच करनी होगी. संसद अध्यक्ष के मुताबिक पार्टी पर प्रतिबंध लगाना बहुत प्रभावी नजर नहीं आता है.

जर्मनी में अब भी नव नाजी सक्रिय हैं. नव नाजी द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद जर्मनी में फिर से नाजीवाद को फैलाना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि जर्मनी सिर्फ जर्मन मूल के लोगों के लिए ही हो. वह देश से विदेशी मूल के लोगों को हटाना चाहते हैं. आर्थिक रूप से पिछड़े जर्मनी के पूर्वी इलाके में नव नाजी अब भी सक्रिय हैं.

देश के संविधान में नव नाजी पार्टी पर प्रतिबंध लगाया गया है. जर्मनी में नाजियों के प्रतीक चिह्न, सैल्यूट का तरीका और यहूदियों की हत्या को जायज ठहराना गैरकानूनी है. लेकिन इसके बावजूद नव नाजी गुप्त रूप से सक्रिय हैं. 2010 की जर्मनी की आतंरिक खुफिया एजेंसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल देश में 25,000 दक्षिणपंथी कट्टरपंथी हैं, जिनमें 6,500 नव नाजी है.

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी