1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"पता नहीं मैंने हत्या क्यों की"

३१ अगस्त २०११

कोसोवो अल्बानी मूल के एक 21 वर्षीय युवक ने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर दो अमेरिकी सैनिकों को गोली मारने का अपराध कबूल कर लिया है. उसने अपने अपराध पर अफसोस व्यक्त किया है.

https://p.dw.com/p/12QgS
The letter box shows the family name "Uka" in front of the house where the alleged gunman lived in Frankfurt, Germany, Thursday, March 3, 2011. German federal prosecutors said Wednesday's attack on a busload of U.S. airmen that killed two and wounded two others at Frankfurt airport appears to have been motivated by Islamic extremism. (Foto:Michael Probst/AP/dapd)
अरीद ऊका ने अपना अपराध कबूलातस्वीर: dapd

अरीद ऊका पर 25 वर्षीय सीनियर एयरमैन निकोलस जे ऐल्डेन और 21 वर्षीय एयरमैन जखारी आर कडबैक को मारने के लिए हत्या के दो मामले दर्ज किए गए हैं. दो अन्य लोगों को घायल करने के कारण हत्या की कोशिश के भी तीन मामले दर्ज हैं. अदालत में मुकदमा शुरू होने पर अपनी भावनात्मक गवाही में अरीद ऊका ने कहा कि वह इंटरनेट पर कट्टरपंथी इस्लामी प्रोपेगैंडा से प्रभावित हो गया था.

हालांकि जर्मनी में पिछले दशकों में कई आतंकी हमले हुए हैं लेकिन वे आम तौर पर रेड आर्मी फ्रैक्शन जैसे उग्र वामपंथी गुटों द्वारा किए गए हैं. फ्रैंकफर्ट के हवाई अड्डे पर हुआ हमला पहला कट्टरपंथी इस्लामी आतंकी हमला था. 11 सितंबर 2001 में अमेरिका में हुए आतंकी हमलों के बाद जर्मनी में करीब आधा दर्जन हमलों की योजना का पता चला है जिनमें से कुछ विफल कर दिए गए और कुछ विफल रहे. इनमें 2007 में रामश्टाइन के अमेरिकी हवाई अड्डे पर हमला कर अमेरिकियों को मारने की योजना भी शामिल है, जिसका पता जर्मन अधिकारियों को अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के सुराग पर लगाया.

Police and paramedics work close to a bus after a gunman fired shots at U.S. soldiers on the bus outside Frankfurt airport, Germany, Wednesday, March 2, 2011 killing two people and wounding two before being taken into custody. The attack Wednesday afternoon came as the bus sat outside Terminal 2 at the airport. The two killed were the bus driver and a passenger, and that one person suffered serious wounds and one light injuries. (AP Photo/Michael Probst)
तस्वीर: AP

सरकारी वकील हैर्बर्ट डाइमरने फ्रैंकफर्ट अदालत को बताया कि ऊका अनिश्चित लेकिन भारी संख्या में अमेरिकी सैनिकों को मारने के उद्देश्य से 2 मार्च को एयरपोर्ट गया. जर्मन न्यायिक पद्धति में अपराधों से इंकार नहीं किया जाता. ऊका ने अदालत में आरोप पत्र पढ़े जाने के बाद हत्या का गुनाह कबूल किया और कहा, "मैंने जो किया वह गलत था लेकिन अब उसे बदल नहीं सकता." उसने कहा कि हमले के पहले के महीनों में वह अन्तर्मुखी होता गया था, घर पर ही रहने लगा था और कम्प्यूटर गेम्स खेलने लगा और इंटरनेट पर इस्लामी कट्टरपंथी प्रोपेगैंडा देखने लगा था.

*** Frankfurt am Main 02. März 2011 Islamistischer Kosovare aus Frankfurt tötet am Flughafen zwei US-Soldaten durch Schüsse in einem Bus. Zwei weitere Verletzte. Erster Anschlag mit Todesopfern auf deutschem Boden. *** Frankfurt am Main 02. März 2011 Islamistischer Kosovare aus Frankfurt tötet am Flughafen zwei US-Soldaten durch Schüsse in einem Bus. Zwei weitere Verletzte. Erster Anschlag mit Todesopfern auf deutschem Boden.Frankfurt am Main 02. März 2011 Islamistischer Kosovare aus Frankfurt tötet am Flughafen zwei US-Soldaten durch Schüsse in einem Bus. Zwei weitere Verletzte. Erster Anschlag mit Todesopfern auf deutschem Boden.The bus is towed away after a gunman fired shots at U.S. soldiers on the bus outside Frankfurt airport, Germany, Wednesday, March 2, 2011 killing two airmen and wounding two before being taken into custody. (Foto:Michael Probst/AP/dapd)
तस्वीर: AP

ऊका ने अदालत को बताया कि हमले से एक रात पहले उसने फेसबुक पर पोस्ट किया गया एक विडियो देखा जिसमें एक अमेरिकी सैनिक को एक मुस्लिम किशोरी का रेप करते दिखाया गया था जो बाद में 2007 की युद्ध विरोधी फिल्म रिडैक्टेड का एक दृश्य निकला. उसके बाद उसने फैसला किया कि वह अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान जाने से रोकने के लिए कुछ भी करेगा. उसने कहा, "मैंने सोचा कि जो मैंने विडियो में देखा है वह ये लोग अफगानिस्तान में करेंगे." ऊका ने अदालत को बताया, "एक ओर मैं औरतों की मदद के लिए कुछ करना चाहता था, दूसरी ओर उम्मीद कर रहा था कि मैं किसी सैनिक को नहीं देखूंगा." उसने कहा कि छह महीने बाद उसे समझ में नहीं आ रहा कि हत्याएं क्यों की.

कुछ अमेरिकी वायुसैनिकों के अदालत में गवाही देने की उम्मीद है. मारे गए लोगों में एक कडबैक की मां मुकदमे में सह-अभियोक्ता हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार