1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पद्म पुरस्कारों का एलान लेकिन विवाद भी

२६ जनवरी २०१०

गणतंत्र दिवस के मौक़े पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों का एलान. आमिर खान को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. भारतीय मूल के अमेरिकी होटल कारोबारी संत सिंह चटवाल को पद्म भूषण दिए जाने पर विवाद. बीजेपी का विरोध.

https://p.dw.com/p/Lgh8
आमिर को पद्म भूषणतस्वीर: AP

कई क्षेत्रों में दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए इस बार 130 लोगों को नामांकित किया गया है. इनमें नोबेल पुरस्कार विजेता भारतीय मूल के वेंकटरमण रामकृष्णन, आमिर खान, सचिन तेंदुलकर के गुरु रमाकांत आर्चेकर, ए आर रहमान, वीरेंद्र सहवाग और साइना नेहवाल भी हैं. छह हस्तियों को पद्म विभूषण, 43 को पद्म भूषण और 81 लोगों को पद्मश्री पुरस्कारों के लिए चुना गया है.

लगान, तारे ज़मीन पर, गजनी और अब थ्री इडियट्स जैसी सुपरहिट फ़िल्म से धूम मचाने वाले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सन आमिर खान को कला क्षेत्र के शीर्ष सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया जाएगा. आम तौर पर बॉलीवुड़ के फ़िल्म पुरस्कार समारोहों से दूर रहने वाले आमिर खान ने पद्मभूषण पुरस्कार के लिए नामांकित होने पर ख़ुशी जताई है.

Virender Sehwag
वीरू को पद्मश्रीतस्वीर: AP

आमिर ने कहा, ''मेरे ज़ेहन में सबसे पहले मेरी मां का मुस्कुराता हुआ चेहरा आया. यह मेरे लिए काफ़ी अच्छा दिन रहा. सनडांस फिल्म फेस्टिवल में मेरी फिल्म पीपली लाइव को अच्छा रिपॉन्स मिला और अब पद्म भूषण की ख़ुशख़बरी मिली है. मन कर रहा है कि तुरंत घर लौट आऊं.'' आमिर इस वक्त अमेरिका में हैं.

ऑस्कर विजेता और संगीत के जादूगर एआर रहमान को भी पद्म भूषण पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा. इनके अलावा सैफ़ अली ख़ान, रेखा और ज़ोहरा सहगल को पद्मश्री पुरस्कार देने का एलान किया गया है. भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाईवी रेड्डी को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा.

Sant Singh Chatwal mit Gloria Estefan und John Podesta
चटवाल को लेकर बवालतस्वीर: UNI

पद्म भूषण पुरस्कारों के लिए भारतीय मूल के अमेरिकी होटल व्यवसायी संत सिंह चटवाल को भी नामांकित किया गया है. बीजेपी ने इसका तीखा विरोध किया है. बीजेपी का कहना है कि चटवाल के ख़िलाफ़ भारत में एक धोखाधड़ी का आपराधिक मुक़दमा दर्ज था, इसके बावजूद उन्हें पद्म भूषण क्यों दिया जा रहा है.

ओपोलो हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉक्टर सी प्रताप रेड्डी और भारतीय मूल के डॉक्टर रमाकांत पंडा और सत्य पॉल अग्रवाल को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.

खेल खिलाड़ियों में भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान इग्नेश टिर्की, फॉर्मूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, बॉक्सर विजेंदर सिंह को पद्म श्री देने का एलान किया गया है. विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की बारीक़ी सीखाने वाले गुरु रमाकांत आर्चेकर को भी पद्म श्री पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. देश के शीर्ष नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए इस बार किसी को नामांकित नहीं किया गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य