1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

पर्यटकों से तंग हुआ एम्सटरडम

१८ मई २०१८

नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटरडम दुनिया भर के सैलानियों की एक पंसदीदा मंजिल है. लेकिन अब यह शहर सैलानियों की भीड़ से तंग आ चुका है और उसे कम करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/2xwmc
Amsterdam Touristen vor Bar und Coffeeshop
तस्वीर: Imago/Schöning

एम्सटरडैम की खूबसूरत गलियां और पूरे शहर में फैली नहरों में चलने वाली बोट्स पूरे साल सैलानियों से भरी रहते हैं. शहर पार्टियों के धूम धड़ाके से भी गूंजता रहता है. एम्सटरडम में हर साल 1.8 करोड़ पर्यटक पहुंचते हैं, जो पूरे नीदरलैंड्स की आबादी से भी ज्यादा हैं. शहर में रहने वाले लोग अब सैलानियों से परेशान होने लगे हैं. इसीलिए शहर प्रसाशन टूरिस्ट टैक्स बढ़ाने समेत कई ऐसे कदम उठाने पर विचार कर रहे है जिससे शहर में कम सैलानी आएं. 

एम्सटरडम में नई सिटी काउंसिल बनाने वाली चार पार्टियों के गठबंधन ने एक योजना तैयार की है जिसमें "एक संतुलन" बनाने पर जोर है. इसके मुताबिक बीयर बाइक या फिर बोट पर होने वाली पीने पिलाने की पार्टियों को कम किया जाएगा. इस योजना में कहा गया है, "पर्यटन एम्सटरडम के इंटरनेशनल कल्चर का हिस्सा है, जो बना रहेगा, लेकिन कुछ झगड़ों, भीड़ और कूड़े की वजह से कुछ इलाके बहुत ज्यादा दबाव में हैं."

Niederlande, Tourismus-Überlastung
म्यूजियम के आगे भीड़तस्वीर: picture-alliance/P.Dejong

इसमें कहा गया है, "सबसे पहले एम्सटरडम रहने और काम करने के लिए है. इसके बाद वह एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है." एम्सटरडम में 2019 से टूरिस्ट टैक्स में सात प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी. इसके अलावा शहर में होटलों के कमरों को भी कम करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. कुछ इलाकों में पर्यटकों को कमरे या मकान किराए पर देने पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी. इसके अलावा बड़े क्रूज शिपों के लिए नया पैसेंजर टर्मिनल बनाने की योजना को भी बंद किया जाएगा. नई योजना में कहा गया है, "इसके लिए हम एम्सटरडम के बाहर कोई वैकल्पिक जगह तलाश रहे हैं."

योजना से जुड़ा दस्तावेज कहता है कि पर्यटन के साथ रोजगार और राजस्व जैसे फायदे जुड़े हैं, लेकिन उसके नकारात्मक परिणाम ज्यादा बड़े होते जा रहे हैं. शहर में वायु प्रदूषण के साथ साथ कूड़ा भी बढ़ रहा है. एम्सटरडम में रहने वाले बेर्ट नैप कहते हैं, "मैं बहुत खुश हूं कि शहर प्रशासन आखिरकार कदम उठाने जा रहे है क्योंकि शहर के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे." वह कहते है कि बहुत ज्यादा पर्टयकों के कारण शहर पर बोझ पड़ रहा है, जिससे उसका चरित्र ही बदलता जा रहा है. उनकी शिकायत है कि सिटी सेंटर में नशे में धुत्त और कई झगड़ते पर्यटक आपको मिल जाएंगे, जिसकी वजह से बहुत से स्थानीय लोग अब वहां जाना पसंद नहीं करते.

एके/आईबी (रॉयटर्स, एएफपी)