1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाक खिलाड़ियों के खिलाफ समन जारी

३१ अगस्त २०१०

पाकिस्तान की एक अदालत ने देश के सात क्रिकेट खिलाड़ियों के खिलाफ समन जारी किया है. देश के खेल मंत्री और क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पर भी देशद्रोह के आरोप लगे हैं. यह सब इंग्लैंड में उजागर हुई मैच फिक्सिंग से जुड़ा है.

https://p.dw.com/p/P00d
कामरान भी शिकंजे मेंतस्वीर: AP

लाहौर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि इंग्लैंड में जांच का सामना कर रहे सभी खिलाड़ी, खेल मंत्री एजाज जाखरानी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट को 7 सितंबर को कोर्ट में पेश होना होगा. इन सात खिलाड़ियों में सलमान बट, कामरान अकमल, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमेर के अलावा तीन और खिलाड़ी हैं जिनके नाम सामने नहीं आए हैं.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर इंग्लैंड में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं. इस मामले में एक स्थानीय वकील इश्तियाक अहमद ने खिलाड़ियों पर देशद्रोह के आरोपों में केस दर्ज कराया है. उन्होंने दोषी पाए जाने पर सभी खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने और उनकी संपत्ति जब्त करने की भी मांग की है. जो आरोप अहमद ने लगए हैं उनमें अधिकमत सजा मौत है.

देश के कुछ खिलाड़ियों पर आरोप है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पैसे लेकर नो बॉल फेंकीं. पाकिस्तान इस मैच में एक पारी और 225 रन से हार गया.

पाकिस्तान की अदालतों में अक्सर मामले बहुत लंबे चलते हैं और फैसला आने में सालों लग जाते हैं. हालांकि कानून के एक जानकार ने बताया कि अगर अदालत के समन भेजने पर आरोपी तीन बार लगातार पेश होने से चूक जाते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में भी फैसला सुनाया जा सकता है. एक स्थानीय वकील अजहर सिद्दीकी ने कहा, "यह केस सिर्फ आरोपों पर आधारित है. हमें नहीं लगता कि इसमें बहुत जल्द कोई फैसला आएगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें