1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान के रियाज ने इंग्लैंड को डुबोया

१८ अगस्त २०१०

पहला टेस्ट खेल रहे पाकिस्तान के वहाब रियाज ने इंग्लैंड की ताकतवर बल्लेबाजी को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया. रियाज ने पांच विकेट लिए. लगातार दो टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड की पारी 233 पर सिमेटी.

https://p.dw.com/p/Or2T
तस्वीर: AP

25 साल के वहाब रियाज पाकिस्तानी टीम में हवा के नए झोंके की तरह आए. लेकिन इंग्लैंड के लिए बवंडर साबित हुए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रियाज ने दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराते हुए इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस, ट्रॉट, केविन पीटरसन और इयन मोर्गन सारे बड़े सूरमा रियाज का शिकार बने.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड को पहला झटका मोहम्मद आसिफ ने दिया. उन्होंने छह रन पर खेल रहे एलेस्टर कुक को पैवेलियन भेजा. इसके बाद दूसरा और तीसरा विकेट रियाज ने उखाड़ा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की घातक तिकड़ी के आगे कॉलिनवुड भी नाकाम रहे. उन्हें मोहम्मद आमेर ने अपना शिकार बनाया. 94 रन पर टीम ने सात विकेट खो दिए.

लगने लगा था कि इंग्लैंड 150 से पहले ही ढेर हो जाएगा. लेकिन तभी विकेटकीपर मैट प्रायर और स्टुअर्ट ब्रॉड का बल्ला चला. तेज गेंदबाजों के थकने के बाद दोनों ने स्पिनर सईद अजमल को निशाना बनाया. प्रायर 84 पर नाबाद लौटे. ब्रॉड ने 48 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड चाय के बाद 233 पर ढेर हो गई.

इसके बाद शाम के सत्र में पाकिस्तान बल्लेबाजी करने उतरा. टीम ने सधी शुरुआत की लेकिन दिन के आखिरी ओवर में झटका लग ही गया. फॉर्म में चल रहे एंडरसन ने इमरान फरहत की गिल्ली उड़ा दी. क्रीज पर 36 रन बनाकर यासिर हमीद टिके हुए हैं, उनका साथ गेंदबाजी के हीरो वहाब रियाज दे रहे हैं. उन्हें नाइट वॉचमैन के तौर पर क्रीज पर भेजा गया.

पाकिस्तान सीरीज में अब तक 2-0 से पीछे है. पूरी टीम चाहती है कि यह मैच जीतकर वह बाढ़ की मार की मार झेल रहे मुल्क को कम से कम एक अच्छी खबर दें.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ओ सिंह

संपादन: ए जमाल