1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने भारतीय नौसेना को कोसा

२५ फ़रवरी २०१०

पाकिस्तानी नौसेना के चीफ़ एडमिरल नोमान बशीर ने भारतीय नौसेना के रुख़ की अलोचना की है. कराची में बशीर ने कहा कि भारतीय नौसेना की सोच अधिपत्यवादी है. उनके मुताबिक़ पाकिस्तानी नौसेना इस पर कड़ी नज़र भी रख रही है.

https://p.dw.com/p/MAOF
भारत की बढ़ती नौसैनिक ताक़त से पाकिस्तान परेशानतस्वीर: AP

कराची में नेवल एविएशन सेमीनार को संबोधित करते हुए एडमिरल नोमान बशीर ने कहा, ''अपनी अधिपत्यवादी सोच के कारण भारतीय नौसेना समुद्र में अपना दायरा ब्लू वाटर नेवी वाला बनना चाहती है.'' बशीर के मुताबिक़ पाकिस्तानी नौसेना समुद्र में किसी भी तरह के ख़तरे से निपटने और उसका सामना करने लिए तैयार है.

पाकिस्तान में अभी इस बात की चर्चा है कि भारतीय नौसेना के आधुनिकीकरण की वजह से समुद्र में शक्ति संतुलन में गड़बड़ा गया है. भारत ने हाल ही में मिग-29 लड़ाकू विमान नौसेना में शामिल किए हैं.

भारतीय नौसेना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी नौसेना है. 155 से ज़्यादा जंगी जहाज़ों वाली भारतीय नौसेना इस वक़्त एशिया महाद्वीप में बाढ़, तूफ़ान और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं में कई देशों को मानवीय मदद देने भी जाती है. समुद्री लुटेरों से निपटने के लिए भी भारतीय नौसेना हिंद महासागर में गश्त लगा रही है. कुछ ही समय पहले अमेरिका भी कह चुका है कि भारत को हिंद महासागर की ज़्यादा ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए.

पाकिस्तानी नौसेना को इन्हीं बातों से चिंता हो रही है. चर्चा है कि अब पाकिस्तानी नौसेना के आधुनिकरण की योजनाएं बनाई जा रही हैं. पाकिस्तानी नौसेना में लड़ाकू विमानों का एक नया बेड़ा शामिल करने की बात चल रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार