1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पुलिस ने रामदेव को राम लीला मैदान से हटाया

५ जून २०११

दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने खदेड़ दिया और बाबा रामदेव को वहां से हटा दिया. हालांकि पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है.

https://p.dw.com/p/11UVd
तस्वीर: UNI

बाबा रामदेव के एक सहयोगी ने कहा है कि पुलिस उन्हें ले गई है. रामदेव के समर्थक इसे अपहरण कह रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने रामदेव को दिल्ली छोड़ने के लिए कह दिया है.

शनिवार रात करीब एक बजे दिल्ली पुलिस भारी दल बल के साथ राम लीला मैदान पहुंचीं. इससे पहले मैदान में प्रदर्शन की अनुमति वापस ले ली गई और रामदेव को शहर छोड़ने के लिए कह दिया गया. लेकिन योग गुरु के एक करीबी सहयोगी ने कहा कि पुलिस उन्हें ले गई है. उन्होंने कहा, "पुलिस ने योग गुरु को अगवा कर लिया है."

Hungerstreik von Baba Ramdev in Indien
तस्वीर: AP

रामदेव के समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में दखल देने की गुहार लगाई है. रामदेव के प्रवक्ता तिजारावाला ने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था लेकिन पुलिस ने राम लीला मैदान में सो रहे लोगों पर धावा बोल दिया. उन्होंने कहा, "मैंने आपातकाल जैसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी थी. हमें नहीं बताया गया है कि बाबा कहां हैं. हम उन्हें लेकर चिंतित हैं. पुलिस उनके साथ कुछ भी कर सकती है."

पुलिस कार्रवाई के बाद आयोजक लोगों से मैदान न छोड़ने की अपील करते देखे गए. उनमें से कुछ ने विभिन्न राज्यों में अपने सहयोगियों से संपर्क कर रविवार सुबह देशभर में आंदोलन की अपील की है. काफी बड़ी तादाद में लोग जगह से जाते दिखाई दिए. इस सब में पुलिस और लोगों के बीच कहासुनी भी हुई.

भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के प्रमुख जयदीप आर्य ने दावा किया है कि बाबा रामदेव को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें