1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पेरिस टूर्नामेंट से पेस और भूपति बाहर

१२ नवम्बर २००९

एटीपी पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है. डबल्स मुक़ाबलों में महेश भूपति और मार्क नोल्स और लिएंडर पेस और लुकास ड्लोही की जोड़ी अप्रत्याशित रूप से दूसरे राउंड में ही बाहर हो गई.

https://p.dw.com/p/KUav
पेस-ड्लोही की जोड़ीतस्वीर: AP

महेश भूपति और बहामास के उनके जोड़ीदार मार्क नोल्स को तीसरी वरीयता प्राप्त थी लेकिन दूसरे दौर में उन्हें ग़ैर वरीयता प्राप्त स्वीडन के सिमोन एस्पेलिन और ऑस्ट्रेलिया के पॉल हेनली की जोड़ी ने 4-6, 7-6, 7-10 से हराया.

चौथी वरीयता प्राप्त लिएंडर पेस और चेक रिपब्लिक के लुकास ड्लोही भी बिना वरीयता प्राप्त जोड़ी से हारे. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन केर और अमेरिका के ट्रेविस पैरट ने 7-6, 4-6, 5-10 से हराया.

पहल मैच पेस-ड्लोही और केर-पैरट की जोड़ी के बीच था लेकिन उन्हें पहले सेट में ही कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ा. टाई-ब्रेकर में सेट के खिंचने से पहले उन्होंने पांच ब्रेक प्वाइंट बचाए. दूसरे सेट में तो मुक़ाबला और भी कड़ा हो गया और उनकी सर्विस भी ब्रेक हुई. इसके बाद मैच में उनकी वापसी नहीं हो सकी.

भूपति और नोल्स को अपने मुक़ाबले में ब्रेक प्वाइंट मिला लेकिन इसका फ़ायदा वे नहीं उठा सके. एक सेट हारने के बाद भूपति-नोल्स ने संघर्ष किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. सुपर टाई ब्रेकर में एस्पेलिन और हेनली ने दबाव में मानसिक संतुलन बनाए रखा और मैच जीत लिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार