1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फीफा की बैठक में कतर पर विचार

४ अक्टूबर २०१३

विश्व फुटबॉल की अधिशासी संस्था फीफा अपनी बैठक में कतर में 2022 में होने वाले विश्वकप को गर्मियों के बदले सर्दियों में कराने पर विचार करेगी. फीफा प्रमुख जोसेफ ब्लाटर इस पर सैद्धांतिक सहमति चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/19tUx
तस्वीर: picture alliance/Frank Rumpenhorst

ज्यूरिष में फीफा की कार्यकारिणी समिति की दो दिनों की बैठक में इस मुद्दे पर विचार हो रहा है. यूरोपीय फुटबॉल संगठनों के नेता कतर वर्ल्ड कप को सर्दियों में ले जाने पर आम राय बना चुके हैं, लेकिन यूरोपीय फुटबॉल संघ यूएफा के अध्यक्ष मिशेल प्लाटिनी का कहना है कि अभी और विचार विमर्श की जरूरत है.

यूएफा के 54 संघों ने वर्ल्ड कप को कतर में पड़ने वाली गर्मी के कारण सर्दियों में कराने का समर्थन किया है, लेकिन यूरोपीय क्लब, लीग और खिलाड़ियों के संगठनों में अभी भी इसके लिए विरोध है. प्लाटिनी वर्ल्ड कप को सर्दियों में जनवरी में कराने का समर्थन कर रहे हैं. इसके विपरीत ब्लाटर इसका आयोजन नवम्बर और दिसंबर में कराने के पक्ष में हैं.

दोनों ही परिस्थितियों में यूरोपीय मैच कैलेंडर को पूरी तरह बदलने की जरूरत होगी. घरेलू लीग मैचों के अलावा यूरोपीय स्तर के चैंपियंस लीग और यूरोप लीग का कार्यक्रम फिर से तय करना होगा. इन दोनों का आयोजन यूएफा करता है.

फीफा की कार्यकारिणी की बैठक के मौके पर संगठन के मुख्यालय के सामने करीब 50 ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों ने कतर में वर्ल्ड कप के निर्माण स्थलों पर काम की परिस्थितियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. हाल की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 2022 के वर्ल्ड कप के लिए बनाए जा रहे स्टेडियमों पर काम करने वाले आप्रवासी मजदूरों की काम की परिस्थितियां अत्यंत खराब हैं और उनके साथ बुरा बर्ताव होता है. ब्रिटेन के गार्डियन अखबार के अनुसार 4 जून से 8 अगस्त के बीच कतर में 44 नेपाली मजदूरों की मौत हुई है.

एमजे/ओएसजे (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें