1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेटल के भरोसे रेड बुल में उबाल

१२ अक्टूबर २०१२

कोरियाई ग्रां प्री में शानदार रेस दौड़ाने के बाद रेड बुल को उम्मीद बंध गई है कि उनका सितारा लगातार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकता है. इस सीजन में फर्नांडो अलोंसो के बाद फेटल फिलहाल दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.

https://p.dw.com/p/16OgI
तस्वीर: Reuters

कोरिया में इस हफ्ते होने वाली रेस की प्रैक्टिस के दौरान फेटल ने शानदार तरीके से कार चलाई और सबसे अच्छा समय निकाला. उनकी कोशिश है कि वह किसी तरह स्पेन के अलोंसो को पीछे कर दें, जो इस सीजन में सबसे आगे चल रहे हैं. फेटल के पास उनसे चार अंक कम हैं लेकिन अभी पांच रेस बाकी है.

लाल फरारी कार चलाने वाले फर्नांडो अलोंसो इस सीजन में पहले नंबर पर चल रहे हैं लेकिन पिछली रेस में उन्हें बीच से हटना पड़ा, जिसकी वजह से उन्हें कोई अंक नहीं मिल पाया.

Sebastian Vettel und Fernando Alonso
फेटल और अलोंसोतस्वीर: AFP/Getty Images

कोरियाई प्रैक्टिस रेस में अलोंसो को तीसरे नंबर पर संतोष करना पड़ा. रेड बुल के फेटल के बाद इसी टीम के ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर मार्क वेबर रहे, जिन्हें दूसरा नंबर मिला. पोल पोजीशन के लिए रेस शनिवार को होगी. ब्रिटेन के जेनसन बटन चौथे नंबर पर रहे, जबकि लुइस हैमिल्टन को आठवां स्थान मिला.

इस बीच रेड बुल के प्रमुख क्रिस्टियान हॉर्नर टीम की इस कामयाबी पर फूले नहीं समा रहे हैं और उनका कहना है कि अगर इस साल उनकी टीम ने चैंपियनशिप जीत ली तो यह उनके लिए सबसे बड़ा खिताब होगा. उनका मानना है कि जिस तरह से उनकी टीम ने इस सीजन में वापसी की है, उनके पास इस बात की पूरी संभावना है कि वे लगातार तीसरी बार इस खिताब को जीत सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो फेटल सबसे कम उम्र में फॉर्मूला वन की हैट ट्रिक बना लेंगे.

Formule 1 Sebastian Vettel
फेटल की गाड़ीतस्वीर: picture-alliance/dpa

हॉर्नर ने कहा, "मैं समझता हूं कि यह हमारी सबसे बड़ी जीत होगी. कई मायनों में क्योंकि यह आसान नहीं रहेगी. 2010 हमारे लिए बहुत अच्छा रहा, जबकि 2011 में हम अपना खिताब बचा पाने में कामयाब रहे." उनका कहना है कि इस बार नियमों में बदलाव के बाद भी अगर हम चैंपियन बनते हैं तो यह सचमुच बड़ी बात होगी.

ऑस्ट्रिया की रेड बुल ने 2005 में अपनी टीम फॉर्मूला वन के ट्रैक पर उतारी थी और उसके पांच साल बाद उसे फेटल के रूप में करिश्माई चालक मिला. जर्मनी के फेटल ने टीम को लगातार दो जीत दिलाई. वह पिछली दो रेस जीत कर उत्साह में हैं.

एजेए/एमजे (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें