1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बच्चों के लिए 7 महीने तक भूखी रहती है मादा अजगर

१४ मार्च २०१८

एक नई रिसर्च से पता चला है कि आमतौर पर ठंडे दिल वाली छवि के विपरीत मादा अजगर ना सिर्फ अपने घर का बल्कि, अंडों से बाहर आने के बाद अपने नन्हें बच्चों का भी ख्याल रखती हैं.

https://p.dw.com/p/2uJNB
Eine erwachsene südafrikanische Pythonschlange
तस्वीर: Reuters

दक्षिण अफ्रीकी अजगर के बारे में इस रिसर्च के नतीजे लंदन की विज्ञान पत्रिका जर्नल ऑफ जूलॉजी में छपे हैं. अंडे देने वाले सांपों के बच्चों की देखभाल के बारे में पहली बार इस तरह की कोई रिपोर्ट छापी गई है. जोहानिसबर्ग यूनिवर्सिटी के ग्राहम अलेक्जेंडर ने सात साल तक जंगलों में रिसर्च करने के बाद देखा कि मादा अजगर सहवास के बाद से बच्चों के अंडों से बाहर आने के करीब सात महीने के समय में बिना कुछ खाए रहती हैं.

सरीसृप होने के कारण अजगर का शरीर बाहर की गर्मी पर निर्भर रह सकता है. वहीं स्तनपायी जीवों के शरीर में उष्मा के लिए अंदर ही भट्ठी होती है और इसे चलाते रहने के लिए भोजन के रूप में ईंधन की जरूरत होती है. यही वजह है कि सरीसृप जीव बिना भोजन किए भी लंबे समय तक जिंदा रह सकते हैं. स्तनपायी जीवों के लिए ऐसा करना संभव नहीं है.

अलेक्जेंडर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा, "इसके पीछे जरूर कोई क्रमिक विकास संबंधी फायदा भी होगा क्योंकि अगर मां इतने लंबे समय तक बिना खाए रहती है तो निश्चित रूप से उस पर इसका बड़ा असर भी होता होगा, जाहिर है कि जरूर उसे इसका कोई फायदा मिलता होगा जिसके बलबूते वह इस असर से बेपरवाह रहती है." मादा अजगर इस दौरान अपने शरीर का 40 फीसदी तक वजन गंवा सकती है.

हालांकि इसकी भी एक सीमा है. बच्चों के अंडे से बाहर आने के बाद मादा केवल दो हफ्ते तक ही उनके साथ रह सकती है. आम तौर वे दर्जनों की तादाद में बच्चों को जन्म देती हैं. दो हफ्ते के इस समय में ना तो वे बच्चों को खाना खिला सकती हैं ना ही उन्हें जंगल में जीने के तरीके बता सकती हैं.

Flash-Galerie Entstehung Landbrücke Panama
तस्वीर: cc-by:Tomas Castelazo-sa

हालांकि इस दौरान बच्चे रात के वक्त मां की कुंडली में सुरक्षित रहते हैं. ऐसा करके मां अपने नन्हें बच्चों को गर्म रखती है और इस तरह उनके जीवित रहने के आसार बढ़ जाते हैं. इसी तरह का व्यवहार नागों में भी देखने को मिलता है लेकिन वे सीधे बच्चों को जन्म देते हैं. दूसरे अजगर भी अपने अंडों को सेने के दौरान ज्यादातर वक्त उनके साथ रहते हैं लेकिन अंडों से बाहर आने के बाद उनके वक्त नहीं बिताते. अंडे देने वाले सरीसृपों में घड़ियाल जरूर अपने घरों में रहते हैं और अंडों से बाहर निकले बच्चों के साथ वक्त बिताते हैं.

वैज्ञानिकों ने इसके रिसर्च के लिए प्रीटोरिया के पास मौजूद डिनोकेंग गेम रिजर्व में छानबीन की. 

एनआर/एके (रॉयटर्स)