1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

बर्लिन के सेक्स क्लब में जानलेवा बैक्टीरिया

४ अक्टूबर २०१८

बर्लिन के एक बदनाम सेक्स क्लब को लेकर अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि वहां जाने वालों को जानलेवा बैक्टीरिया का संक्रमण हो सकता है. किटकैट क्लब को अपने मस्त और बिंदास माहौल के लिए जाना जाता है.

https://p.dw.com/p/35y0d
Deutschland Berlin Kitkat Club
तस्वीर: picture-alliance/dpa/XAMAX

अधिकारियों ने वीकेंड पर इस क्लब में जाने वाले लोगों को हिदायत दी है कि वे तुरंत अपना मेडिकल चेकअप कराएं ताकि पता चल सके कि वे इस बैक्टीरिया से प्रभावित तो नहीं हैं. खासकर 29 सितंबर की रात को इस क्लब में जाने वालों के लिए यह हिदायत जारी की गई है. इन लोगों के नाइसेरिया नामक बैक्टीरिया से संक्रमित होने का खतरा है जो इंसान के दिमाग और रीढ़ की हड्डी को निशाना बनाता है.

आशंका है कि क्लब के डांस फ्लोर से नाइसेरिया बैक्टीरिया की ए, सी, वाई और डब्ल्यू135 किस्में फैली हैं. यह क्लब संगीत की तेज धुनों के बीच फ्लोर पर कामुक और अश्लील डांस के लिए जाना जाता है. यहां होने वाली पार्टियों में किसी बात की रोकटोक नहीं होती. किटकैट क्लब बर्लिन के सबसे नामी नाइट क्लबों में से एक है और दुनिया भर के लोग इस क्लब में आते हैं.

अधिकारियों को संदेह है कि बैक्टीरिया लार से या फिर नजदीकी शारीरिक संपर्क से फैला है. इससे संक्रमित होने पर सिरदर्द, तेज बुखार, गर्दन में अकड़न, चक्कर आने और कमजोरी जैसे लक्षण दिखते हैं.

क्लब ने भी अपने होम पेज पर लिखा है, "डॉक्टरों और अधिकारियों ने कहा है कि क्लब में और इंफेक्शन होने की संभावना नहीं है, लेकिन जिस किसी भी व्यक्ति को ऐसे लक्षण दिखें, उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए."

इस बैक्टीरिया के संपर्क में आने के चंद घंटों के भीतर वह जानलेवा इंफेक्शन में तब्दील हो सकता है. लेकिन समय पर एंटीबायोटिक्स से इसका इलाज किया जा सकता है. क्लब का कहना है कि उसके किसी कर्मचारी में इंफेक्शन के लक्षण नहीं दिखे हैं, फिर भी उन्हें एहतियात के तौर पर एंटीबायोटिक दी गई हैं. अभी यह साफ नहीं है कि क्या क्लब को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है.

रिपोर्ट: चेज विंटर/एके 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी