1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लिन में मकाउ ने रचा मैराथन रिकॉर्ड

२५ सितम्बर २०११

केन्या के पैट्रिक मकाउ ने मैराथन दौड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. बर्लिन में मकाउ ने 42.195 किलोमीटर लंबी रेस को 2:03:38 घंटे में पूरा कर दिया. यह चौथा मौका है जब मैराथन का चौथा रिकॉर्ड ऐतिहासिक शहर बर्लिन में बना है.

https://p.dw.com/p/12g7B
पैट्रिक मकाउतस्वीर: dapd

26 साल के मकाउ ने तीन साल पुराने रिकॉर्ड को 21 सेकेंड के अंतर से तोड़ दिया. यह लगातार दूसरा मौका है जब मकाउ ने बर्लिन में मैराथन रेस जीती है. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले केन्याई धावक ने कहा, "गेब्रेसेलाजी एक महान चैंपियन हैं और उन्हें हराना और उनके समय को पीछे छोड़ना मेरे लिए एक महान उपलब्धि है. सुबह जब में उठा तो बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहा था लेकिन रेस शुरू होने के बाद मेरे शरीर ने अच्छा साथ दिया."

Berlin Marathon Patrick Makau
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इससे पहले मैराथन का रिकॉर्ड इथियोपिया के हैले गेब्रेसेलाजी के नाम था. 2008 में गेब्रेसेलाजी ने बर्लिन में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. लेकिन इस बार वह न तो रिकॉर्ड बचा सके और न रेस जीत पाए. 27 किलोमीटर तक गेब्रेसेलाजी आगे थे. तभी पैर में दर्द की शिकायत करते हुए वह एक मिनट के लिए बाहर निकले. इसी दौरान मकाउ ने चौंकाते हुए तेज दौड़ना शुरू किया और गेब्रेसेलाजी को बहुत पीछे छोड़ दिया.

रेसिंग लेजेंड कहे जाने वाले गेब्रेसेलाजी तो रेस पूरी भी नहीं कर पाए. न्यूयॉर्क मैराथन के बाद यह दूसरा मौका है जब इथियोपियाई धावक दौड़ पूरी नहीं कर सका. मकाउ को किसी अन्य धावक ने कड़ी टक्कर नहीं दी. उन्होंने रेस 2:03:38 घंटे में पूरी की. दूसरे स्थान पर स्टीफन चेमलैनी रहे, उन्होंने 2:07.55 का वक्त लिया.

Haile Gebrselassie gewinnt Berlin-Marathon
हैले गेब्रेसेलाजीतस्वीर: AP

मैराथन रेस 42.195 किलोमीटर लंबी होती है. इसमें अब तक आठ बार रिकॉर्ड बन चुके हैं. इनमें से आखिरी चार रिकॉर्ड बर्लिन में ही बने हैं. मकाउ लंदन ओलंपिक में ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहते हैं. लंदन में अगले साल ओलंपिक खेल हो रहे हैं.

महिलाओं की मैराथन रेस भी केन्या के ही नाम रही. फ्लोरेंस किप्लैगाट ने 2:19:44 घंटे में दौड़ पूरी की. उन्होंने 2008 की चैंपियन जर्मनी की इरिना मिटिटेन्को को पीछे छोड़ा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी