1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वॉशिंगटन में और हिंसा की आशंका

चारु कार्तिकेय
१२ जनवरी २०२१

20 जनवरी को जो बाइडेन के शपथग्रहण के पहले वाशिंगटन में और ज्यादा हिंसा भड़कने की आशंका जताई जा रही है. शपथ समारोह के पहले अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी के प्रभारी मंत्री चैड वुल्फ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

https://p.dw.com/p/3no8g
USA Washington Nationalgarde vor Capitol
तस्वीर: Erin Scott/REUTERS

होमलैंड सुरक्षा विभाग के मुखिया के रूप में वुल्फ को ही राष्ट्रपति के शपथ समारोह के दिन सुरक्षा के इंतजाम की देखरेख करनी थी. विभाग कई कानून प्रवर्तन एजेंसियों का निरीक्षण करता है, जिनमें व्हाइट हाउस और राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सीक्रेट सर्विस भी शामिल है.

वुल्फ का कहना था कि वो कार्य-विधि संबंधी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने फेडरल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रशासक पीट गैनोर का नाम अगले सचिव के लिए मनोनीत किया. लेकिन इसके बावजूद जो बाइडेन के पद ग्रहण से पहले और उसके दौरान राजधानी की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल शांत नहीं हुए.

एफबीआई की एक आतंरिक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि आने वाले सप्ताहांत और 20 जनवरी के बीच राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के समर्थक हथियारों के साथ सभी 50 राज्यों में प्रदर्शन कर सकते हैं. व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने "कोलंबिया जिले में आपात काल की घोषणा कर दी है और 59वें राष्ट्रपति के शपथग्रहण की वजह से 11 जनवरी से 24 जनवरी, 2021 तक लागू आपात काल को देखते हुए जिले को केंद्र की तरफ से मदद के भी आदेश दिए हैं."

USA Washington Nationalgarde vor Capitol
नैशनल गार्ड के सैनिक कैपिटल पहुंचते हुए.तस्वीर: Erin Scott/REUTERS

व्हाइट हाउस के अनुसार यह आदेश होमलैंड सुरक्षा विभाग को "लोगों की जान और संपत्ति की रक्षा के लिए और जन स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में कदम उठाने और कोलंबिया जिले में दुर्घटना के खतरे को कम करने या उससे बचने के लिए कदम उठाने को" अधिकृत करता है.

इस बीच फेडरल और वॉशिंगटन प्रशासन दोनों ही स्तरों पर अधिकारी पिछले बुधवार कैपिटल हिल पर हुए घटनाक्रम के लिए एक दूसरे पर उंगलियां उठा रहे हैं. पेंटागन ने सोमवार को कहा कि उसने शपथ समारोह के लिए नेशनल गार्ड्स के 15,000 सैनिकों को तैनात करने की अनुमति दे दी है.

रक्षा विभाग के नेशनल गार्ड ब्यूरो के प्रमुख जनरल डेनियल होकान्सन ने बताया कि 6,200 सैनिक पहले से वॉशिंगटन में तैनात हैं और आने वाले सप्ताहांत तक 10,000 और सैनिक तैनात किए जाने की योजना है. उन्होंने यह भी बताया कि शपथ समारोह के दिन तक 5,000 और सैनिक तैनात किए जा सकते हैं. उनके पास दंगा-विरोधी उपकरण और हथियार भी होंगे लेकिन अभी तक उन्हें राजधानी की सड़कों पर हथियार उठाने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है.

नए अमेरिकी प्रशासन के पद संभालने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले कैपिटल के मैदान के चारों तरफ सुरक्षा बाड़ खड़ी कर दी गई है. देश के नागरिकों से अपील की गई है कि वो समारोह को देखने के लिए वॉशिंगटन ना आएं, और वर्चुअल तरीके से ही समारोह को देखें.

सीके/एए (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी