1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बारिश से मुंबई बेहाल, 27 लोगों की मौत

२ जुलाई २०१९

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बीते चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण ऐसे हालात पैदा हो गए हैं कि ना केवल यातायात में बाधा आ रही है बल्कि अलग अलग घटनाओं में 27 लोगों की जान भी जा चुकी है.

https://p.dw.com/p/3LRkx
Indien Mumbai überfluteter Verkehrskreisel
तस्वीर: IANS

भारी मॉनसून के साथ आई बारिश से भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई और आसपास के इलाकों में जनजीवन ठप्प हो गया है. इसके कारण हुईं दुर्घटनाओं में अब तक कम से कम 27 लोगों की जान जाने की खबर है. सड़क, रेल और वायु यातायात पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई में 24 घंटों में इतनी वर्षा रिकॉर्ड की गई है जितनी पिछले एक दशक में नहीं हुई थी. रेड एलर्ट जारी कर विभाग ने और बारिश की चेतावनी दी है.

मुंबई के पूर्वी मलाड के झुग्गी इलाके में एक दीवार के ढहने से 18 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए.  मुंबई विश्व के उन कुछ शहरों में शामिल है, जहां की आबादी दो करोड़ के आसपास है. हर साल यहां मॉनसून के सीजन में जून से सितंबर के बीच सबसे ज्यादा बारिश होती है. सन 2005 के मॉनसून में आई बाढ़ के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में मुंबई के एक हजार से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.

Indien Überflutungen in Mumbai
दीवार ढहने से झुग्गी में रहने वाले कई दर्जन लोग प्रभावित हुए.तस्वीर: Reuters/F. Mascarenhas

भारी बारिश के कारण मुंबई-ठाणे के बीच विभिन्न स्थानों पर रेलवे ट्रैकों के पानी में डूब जाने के बाद मध्य रेलवे (सीआर) ने मंगलवार तड़के उपनगरीय ट्रेन सेवाएं रोक दी हैं. महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई में मंगलवार को एहतियातन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के बाद पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) की सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं.

अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इससे पहले ठाणे-कुर्ला के बीच रेलवे ट्रैकों के कई स्थानों पर पानी में डूबने के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ठाणे के बीच रद्द कर दी गई हैं और पश्चिम रेलवे नेटवर्क पर कई सेवाओं में देरी की सूचना मिली है. भारत के विभिन्न हिस्सों से मुंबई आने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी रास्ते में विभिन्न मार्गो पर फंसी खड़ी हैं. इसकी और जानकारी ली जा रही है.

Indien Überflutungen in Mumbai
भारी बारिश के कारण कई जगह पेड़ों के गिरने से भी हुई तबाही. तस्वीर: Reuters/F. Mascarenhas

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आने-जाने वाली उड़ानों में देरी हो रही है और 54 उड़ानों के रूट को डायवर्ट किया गया है, साथ ही आधी रात से थोड़ी देर पहले स्पाइसजेट का एक विमान रनवे से आगे निकलने के कारण भी उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ.

कई क्षेत्रों में पानी भरा होने के कारण शहर और उपनगरों में लगातार दूसरे दिन जनजीवन प्रभावित रहा. अंधेरी, जोगेश्वरी, विले पार्ले और दहीसर में बाढ़ आ गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनता से अपील की है कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जब तक अत्यधिक जरूरी नहीं हो, घर से बाहर नहीं निकलें.

रिपोर्ट-ऋतिका पाण्डेय (आईएएनएस, डीपीए)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore